ट्रेंडिंग स्टोरी
विज्ञापन

बदायूं रोड पर अवैध प्लाटिंग पर बड़ी कार्रवाई, तीन कॉलोनियों को BDA ने किया ध्वस्त

Spread the love

बदायूं रोड पर अवैध प्लाटिंग पर बड़ी कार्रवाई, तीन कॉलोनियों को BDA ने किया ध्वस्त

बरेली में अवैध कॉलोनियों पर चला प्राधिकरण का बुलडोजर, सड़क और बाउंड्रीवाल तोड़ी गई

रिपोर्ट : सौरभ गुप्ता

बरेली। बरेली विकास प्राधिकरण (BDA) ने शहर में अवैध रूप से विकसित की जा रही कॉलोनियों के खिलाफ सख्त रुख अपनाते हुए बदायूं रोड पर बड़ी ध्वस्तीकरण कार्रवाई की है। थाना सुभाषनगर क्षेत्र में स्थित तीन अवैध कॉलोनियों पर प्रवर्तन टीम ने बुलडोजर चलाकर निर्माण कार्यों को गिरा दिया।

यह कार्रवाई विशेष कार्याधिकारी अजीत कुमार सिंह के निर्देशन में की गई। अभियान के दौरान सहायक अभियंता गजेन्द्र पाल शर्मा, अवर अभियंता सुरेन्द्र द्विवेदी सहित प्रवर्तन दल के अन्य अधिकारी मौके पर मौजूद रहे।

प्राधिकरण की जांच में सामने आया कि अनिल अग्रवाल द्वारा बदायूं रोड पर करीब 8 बीघा भूमि में बिना किसी स्वीकृति के प्लाटिंग कराई जा रही थी, जहां सड़क और बाउंड्रीवाल का निर्माण भी किया गया था। वहीं विजय पंडित और श्याम बाबू द्वारा लगभग 10 बीघा क्षेत्र में तथा अश्विनी चौहान द्वारा करीब 8 बीघा भूमि पर बिना मानचित्र स्वीकृत कराए अवैध विकास कार्य किया जा रहा था।

इन सभी मामलों में उत्तर प्रदेश नगर नियोजन एवं विकास अधिनियम-1973 के अंतर्गत कार्रवाई करते हुए निर्माणाधीन सड़कों, प्लाटिंग और बाउंड्रीवाल को ध्वस्त कर दिया गया। प्राधिकरण अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि बिना अनुमति किया गया कोई भी निर्माण या प्लाटिंग अवैध मानी जाएगी और भविष्य में भी ऐसे मामलों पर कठोर कार्रवाई जारी रहेगी।

Saurabh Gupta
Author: Saurabh Gupta