
UP SIR अपडेट: लखनऊ में सबसे ज्यादा वोट कटे, बरेली में भी 20.99% नाम सूची से बाहर
31 दिसंबर को जारी होगी (कच्ची) प्रारंभिक मतदाता सूची
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में चुनाव आयोग द्वारा कराए गए विशेष गहन पुनरीक्षण (Special Intensive Revision – SIR) की प्रक्रिया पूरी होने के बाद अब मतदाता सूची से जुड़े आधिकारिक आंकड़े सामने आ गए हैं। आयोग के अनुसार, इस पुनरीक्षण में प्रदेश के कई जिलों में बड़ी संख्या में मतदाताओं के नाम सूची से हटाए गए हैं, जिनमें राजधानी लखनऊ सबसे ऊपर है।
आंकड़ों के मुताबिक लखनऊ जिले में सबसे अधिक 30.05 प्रतिशत मतदाताओं के नाम कटे हैं। इसके बाद गाजियाबाद में 28.83 प्रतिशत, बलरामपुर में 25.98 प्रतिशत, कानपुर नगर में 25.50 प्रतिशत और मेरठ में 24.66 प्रतिशत वोटर सूची से बाहर किए गए हैं। वहीं बरेली जिले में भी 20.99 प्रतिशत मतदाताओं के नाम कटने की पुष्टि हुई है।
चुनाव आयोग ने स्पष्ट किया है कि पूरे प्रदेश में इस प्रक्रिया के दौरान कुल 2 करोड़ 88 लाख 75 हजार 230 मतदाताओं के नाम हटाए गए हैं। आयोग ने यह भी बताया कि नाम कटने के पीछे अलग-अलग कारण सामने आए हैं, जिनमें मृत्यु, स्थानांतरण, लंबे समय से अनुपस्थित रहना और पहले से अन्य स्थानों पर पंजीकरण जैसे कारण शामिल हैं।
आंकड़ों पर एक नजर
यूपी में एसआईआर में शामिल कुल मतदाता: 15 करोड़ 44 लाख 30 हजार 092
डिजिटाइज किए गए गणना प्रपत्र: 12 करोड़ 55 लाख 55 हजार 984
जिनके गणना प्रपत्र वापस नहीं आए: 2 करोड़ 88 लाख 75 हजार 230
मृत घोषित मतदाता: 46 लाख 23 हजार 796
अनुपस्थित पाए गए: 79 लाख 52 हजार 190
स्थानांतरित मतदाता: 1 करोड़ 29 लाख 77 हजार 472
पहले से पंजीकृत: 25 लाख 47 हजार 207
अन्य कारणों से हटाए गए: 7 लाख 74 हजार 472
चुनाव आयोग ने बताया कि 31 दिसंबर को प्रारंभिक (कच्ची) मतदाता सूची प्रकाशित की जाएगी, जिसके बाद नागरिकों को दावे और आपत्तियां दर्ज कराने का अवसर दिया जाएगा। आयोग ने मतदाताओं से अपील की है कि वे समय रहते सूची की जांच कर लें, ताकि किसी प्रकार की त्रुटि को सुधारा जा सके।
वे जिले जहां 20% से अधिक वोट कटे :-
लखनऊ, गाजियाबाद, बलरामपुर, कानपुर नगर, मेरठ, प्रयागराज, गौतमबुद्धनगर, आगरा, हापुड़, शाहजहांपुर, कन्नौज, बरेली, फर्रुखाबाद, बहराइच, बदायूं, सिद्धार्थनगर और संभल।