ट्रेंडिंग स्टोरी
विज्ञापन

ममता, मोह और मौत: पहले दो बहनें, अब उनका सबसे प्यारा टोनी भी चला गया

Spread the love

लखनऊ का दर्दनाक सच: जिन बहनों ने डॉगी के लिए दी जान, उसी टोनी ने भी तोड़ा दम

कुत्ते से बिछड़ने का ग़म! दो सगी बहनों की मौत के बाद अब पालतू टोनी भी नहीं रहा

ममता, मोह और मौत: पहले दो बहनें, अब उनका सबसे प्यारा टोनी भी चला गया

लखनऊ !  लखनऊ से दिल दहला देने वाली एक और खबर सामने आई है। जिस जर्मन शेफर्ड कुत्ते ‘टोनी’ के प्रति अटूट लगाव के चलते दो सगी बहनों ने आत्मघाती कदम उठाया था, अब उसी टोनी की भी मौत हो गई है। इस घटना ने पूरे इलाके को गहरे सदमे में डाल दिया है।

जानकारी के अनुसार, पारा थाना क्षेत्र के जलालपुर गांव में रहने वाली राधा और जिया का अपने पालतू कुत्ते टोनी से बेहद भावनात्मक जुड़ाव था। टोनी बीते करीब एक महीने से पेट की गंभीर बीमारी से जूझ रहा था। परिवार द्वारा लगातार इलाज कराया जा रहा था, लेकिन उसकी हालत में कोई खास सुधार नहीं हो पा रहा था।

टोनी की बिगड़ती सेहत ने दोनों बहनों को मानसिक रूप से तोड़ दिया। बताया जा रहा है कि वे धीरे-धीरे डिप्रेशन में चली गईं। तीन दिन पहले दोनों बहनों ने फिनायल पीकर आत्महत्या कर ली थी। मरने से पहले उन्होंने अपनी मां से सिर्फ एक ही बात कही थी— “हमारे बाद डॉगी को घर से मत भगाना।”

बहनों की मौत के बाद परिवार वालों ने टोनी की पूरी देखभाल की। डॉक्टरों से इलाज जारी रहा, लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंजूर था। रविवार सुबह टोनी ने भी दम तोड़ दिया। परिवार का कहना है कि बहनों की आखिरी इच्छा के मुताबिक टोनी का अंतिम संस्कार पूरे सम्मान के साथ किया जाएगा।

इस हृदयविदारक घटना ने यह सवाल खड़ा कर दिया है कि भावनात्मक लगाव जब असहनीय पीड़ा में बदल जाए, तो उसका असर कितना भयावह हो सकता है। गांव में शोक का माहौल है और हर आंख नम है।

“यह सिर्फ एक परिवार की नहीं, बल्कि इंसानी भावनाओं की सबसे दर्दनाक कहानी बन गई है।”

Saurabh Gupta
Author: Saurabh Gupta