
शादी, मंदिर और मौत का रहस्य: 15 दिन पहले सात फेरे, आज एक ही रस्सी पर दो जिंदगियां खत्म
लव मैरिज के 15 दिन बाद मौत का फंदा: मंदिर के नीचे पेड़ से लटके मिले पति-पत्नी, सीतापुर में सनसनी
प्रेम विवाह बना मौत की वजह? एक ही फंदे पर झूलता मिला नवदंपती, गांव में मचा कोहराम
रिपोर्ट: सौरभ गुप्ता
सीतापुर। उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले से एक ऐसी घटना सामने आई है, जिसने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया है। प्रेम विवाह के महज पंद्रह दिन बाद पति-पत्नी के शव गांव के बाहर एक पेड़ से एक ही फंदे पर लटके हुए मिले। रविवार सुबह खेतों की ओर गए ग्रामीणों की नजर जब इस भयावह मंजर पर पड़ी तो गांव में हड़कंप मच गया।
घटना हरगांव थाना क्षेत्र के अनियापुर गांव की है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों शवों को पेड़ से उतरवाकर कब्जे में लिया। इसके बाद शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया। पुलिस की शुरुआती जांच में कई ऐसे तथ्य सामने आए हैं, जिन्होंने इस मामले को और भी रहस्यमय बना दिया है।
बताया जा रहा है कि जिस पेड़ से दोनों के शव लटके मिले, ठीक उसके नीचे एक छोटा सा मंदिर स्थित है। ग्रामीणों के अनुसार, इसी मंदिर में करीब 15 दिन पहले युवक-युवती ने प्रेम विवाह किया था। शादी के बाद से ही दोनों को लेकर गांव और परिवार में तरह-तरह की चर्चाएं हो रही थीं।
पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, जब शव बरामद किए गए, उस समय दोनों के पैर जमीन को छू रहे थे, जिससे आत्महत्या के साथ-साथ अन्य संभावनाओं पर भी सवाल खड़े हो गए हैं। यही वजह है कि पुलिस इस मामले को सिर्फ आत्महत्या मानकर नहीं चल रही, बल्कि हर पहलू से जांच की जा रही है।
ग्रामीणों का कहना है कि प्रेम विवाह के चलते दोनों पर सामाजिक और पारिवारिक दबाव लगातार बना हुआ था। परिवार के कुछ लोग इस रिश्ते से खुश नहीं थे, हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि अभी नहीं हो सकी है।
मौके पर पहुंचीं सीओ सदर नेहा त्रिपाठी ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और ग्रामीणों से पूछताछ की। उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का प्रतीत होता है, लेकिन सभी बिंदुओं को ध्यान में रखते हुए जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के असली कारणों का खुलासा हो सकेगा।
पुलिस ने मृतक दंपती के मोबाइल फोन, कॉल रिकॉर्ड और हालिया गतिविधियों की जांच शुरू कर दी है। साथ ही गांव में किसी भी तरह की अफवाह से बचने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है।
घटना के बाद से गांव में मातम पसरा हुआ है। दोनों परिवारों का रो-रोकर बुरा हाल है। यह दर्दनाक घटना एक बार फिर प्रेम विवाह के बाद उत्पन्न सामाजिक दबाव और मानसिक तनाव की गंभीरता को उजागर करती नजर आ रही है।
फिलहाल पुलिस का कहना है कि जांच पूरी होने के बाद ही इस रहस्यमयी मौत से पर्दा उठ पाएगा।