
बांग्लादेश में हिंदुओं पर हमलों के विरोध में बरेली मे विहिप–बजरंग दल का जोरदार प्रदर्शन, फूंका पुतला
रिपोर्ट : सौरभ गुप्ता
बरेली। बांग्लादेश में हिंदू समुदाय के खिलाफ हो रहे कथित अत्याचारों और निर्दोष दीपू चंद्र दास की हत्या के विरोध में विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने रविवार को डीडी पुरम स्थित बलिदान चौक पर विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने आक्रोश व्यक्त करते हुए पुतला दहन किया और बांग्लादेश में हिंदुओं की सुरक्षा की मांग को लेकर नारेबाजी की!
प्रदर्शन को संबोधित करते हुए विभाग संगठन मंत्री देवेंद्र सिंह सोम ने कहा कि बांग्लादेश में सत्ता परिवर्तन के बाद सुनियोजित तरीके से हिंदू समाज को निशाना बनाया जा रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि वहां लगातार हिंसा और उत्पीड़न की घटनाएं सामने आ रही हैं, जिन्हें किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। संगठन इन घटनाओं के खिलाफ निरंतर आवाज उठाता रहेगा।
महानगर मंत्री संजय शुक्ला ने कहा कि बांग्लादेश में उन्मादी भीड़ द्वारा की जा रही घटनाएं बेहद चिंताजनक हैं और वहां की सरकार को हालात पर तुरंत नियंत्रण करना चाहिए। वहीं बजरंग दल के महानगर संयोजक केवलानंद गौड़ ने कहा कि संगठन हिंदू समाज की सुरक्षा के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है और केंद्र सरकार से कूटनीतिक स्तर पर सख्त कदम उठाने की मांग करता है।
प्रदर्शन के दौरान कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार से अपील की कि वह बांग्लादेश सरकार पर दबाव बनाकर वहां रह रहे हिंदुओं की सुरक्षा सुनिश्चित कराए। कार्यक्रम में महानगर उपाध्यक्ष परम केसवानी, विभाग सह संयोजक आर्यन चौधरी, गौ रक्षा प्रमुख आशीष शर्मा, सह संयोजक आशीष सक्सेना, विद्यार्थी प्रमुख निखिल, सुरक्षा प्रमुख आर्यन खटीक, अमित भारद्वाज, गोविंद पटवा, नीरू भारद्वाज, निखिल गंगवार सहित बड़ी संख्या में पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।