
बरेली मे सेवानिवृत्त राजस्व कर्मचारी वेल्फेयर एसोसिएशन का चौथा वार्षिक समारोह हुआ संपन्न
रिपोर्ट :- सौरभ गुप्ता
बरेली। सेवानिवृत्त राजस्व कर्मचारी वेल्फेयर एसोसिएशन का चौथा वार्षिक समारोह अर्बन को-ऑपरेटिव सोसाइटीज के मीटिंग हॉल में उत्साहपूर्वक आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुख्य कोषाधिकारी बरेली शैलेन्द्र कुमार सिंह रहे, जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में अमीन संघ के प्रदेश अध्यक्ष सर्वेश कुमार शर्मा तथा अर्बन को-ऑपरेटिव बैंक के रीजनल मैनेजर मौजूद रहे।
समारोह में संगठन के पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने विचार साझा किए और बीते चार वर्षों में एसोसिएशन द्वारा किए गए कार्यों की सराहना की। इस दौरान भूलेख कार्यालय में कार्यरत एक संविदा लेखपाल द्वारा सेवानिवृत्त राजस्व कर्मचारियों को कथित रूप से अनावश्यक परेशान किए जाने का मुद्दा भी उठाया गया। पदाधिकारियों ने बताया कि कई बार शिकायत किए जाने के बावजूद कार्रवाई न होने से सेवानिवृत्त कर्मचारियों में नाराजगी है।
प्रदेश अध्यक्ष सर्वेश कुमार शर्मा ने संगठन को हरसंभव सहयोग देने का भरोसा दिलाया। वहीं मुख्य कोषाधिकारी शैलेन्द्र कुमार सिंह ने कहा कि सेवानिवृत्त कर्मचारियों की समस्याओं के समाधान के लिए प्रशासन प्रतिबद्ध है और किसी भी कार्यदिवस में कार्यालय आकर अपनी बात रखी जा सकती है।
कार्यक्रम का संचालन रामगोपाल पांडेय ने किया। नरेशपाल शर्मा ने चार वर्षों की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की। अध्यक्ष राकेश चन्द्र सक्सेना ने उपस्थित सभी अतिथियों व सदस्यों को स्मृति चिन्ह भेंट कर आभार व्यक्त किया। समारोह में कुल 76 सेवानिवृत्त राजस्व कर्मचारी शामिल हुए। कार्यक्रम के अंत में सभी उपस्थितजनों के लिए भोज की व्यवस्था भी की गई।