
महिला सम्मान से जुड़ा मुद्दा बना सियासी बहस का केंद्र, बरेली मे समाजवादी महिला सभा का विरोध प्रदर्शन
रिपोर्ट: सौरभ गुप्ता
बरेली। एक सार्वजनिक कार्यक्रम के दौरान महिला के नकाब पर जबरन हाथ लगाए जाने की घटना को लेकर समाजवादी महिला सभा ने कड़ा विरोध दर्ज कराया। इस मुद्दे पर संगठन की जिला अध्यक्ष स्मिता यादव के नेतृत्व में प्रदर्शन किया गया। उन्होंने इसे महिला गरिमा और सम्मान के खिलाफ बताया और कहा कि किसी भी परिस्थिति में महिला की निजी मर्यादा का उल्लंघन स्वीकार नहीं किया जा सकता।
प्रदर्शन के दौरान महिला सभा की पदाधिकारियों ने आरोप लगाया कि इस घटना के बाद कुछ जनप्रतिनिधियों द्वारा दिए गए बयान भी बेहद आपत्तिजनक रहे हैं, जिससे महिलाओं के प्रति असंवेदनशील सोच उजागर होती है। उनका कहना था कि ऐसे बयान समाज में गलत संदेश देते हैं और महिलाओं की अस्मिता को ठेस पहुंचाते हैं।
समाजवादी महिला सभा ने स्पष्ट किया कि किसी महिला के घूंघट या नकाब को छूना उसकी निजी स्वतंत्रता और सम्मान पर सीधा आघात है, जो सामाजिक और सांस्कृतिक मूल्यों के विपरीत है। संगठन ने मांग की कि इस तरह के कृत्यों और बयानों के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए और उन्हें सार्वजनिक पदों पर बने रहने का अधिकार न दिया जाए।
महिला सभा ने चेतावनी दी कि यदि महिला सम्मान से जुड़े मामलों में कठोर कदम नहीं उठाए गए तो आंदोलन को और व्यापक किया जाएगा।