ट्रेंडिंग स्टोरी
विज्ञापन

बरेली में अर्टिगा कार की मांग ने ली विवाहिता की जान, पति पर गला दबाकर हत्या का आरोप

Spread the love

बरेली में अर्टिगा कार की मांग ने ली विवाहिता की जान, पति पर गला दबाकर हत्या का आरोप

रिपोर्ट/सौरभ गुप्ता

बरेली में दहेज उत्पीड़न का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। अर्टिगा कार की मांग को लेकर पति द्वारा पत्नी की हत्या किए जाने का आरोप परिजनों ने लगाया है।

चार साल पहले शादी के बंधन में बंधी 27 वर्षीय शिवानी शर्मा की सोमवार 22 दिसंबर की सुबह उसकी ससुराल में संदिग्ध हालात में मौत हो गई। मायके पक्ष का आरोप है कि पति ने पहले गला दबाकर हत्या की और फिर आत्महत्या का रूप देने के लिए शव को फंदे पर लटका दिया।

मामला बारादरी थाना क्षेत्र के दोहरा गौटिया का है। मृतका शिवानी शर्मा की शादी चार साल पहले सोनू उर्फ ब्रज किशोर शर्मा पुत्र राजेंद्र प्रसाद शर्मा से हुई थी। शिवानी के पिता मुनीश शर्मा निवासी शांति बिहार, सुभाषनगर ने बताया कि शादी के बाद से ही उनकी बेटी को दहेज के लिए प्रताड़ित किया जाता था। आरोप है कि पति लगातार अर्टिगा कार की मांग करता था।

परिजनों के अनुसार, दहेज की मांग पूरी न होने पर शिवानी के साथ मारपीट की जाती थी। मायके वालों का कहना है कि वे हर महीने पूरे घर का सामान ससुराल भेजते थे और हर सप्ताह सब्जी भी देकर आते थे, इसके बावजूद उत्पीड़न बंद नहीं हुआ। इसी कारण शिवानी पिछले करीब 15 दिनों से मायके में रह रही थी।

मृतका के पिता ने बताया कि रविवार को वह अपनी बेटी को समझा-बुझाकर ससुराल छोड़कर आए थे। उसी रात दिल्ली से आए पति पर शिवानी की गला दबाकर हत्या करने का आरोप है। बताया गया है कि पति दिल्ली में ऑटो चलाता है।

शिवानी की मां कमल शर्मा ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि बेटी के जन्म के बाद से ही उसका पति और अधिक हिंसक हो गया था।

दो साल पहले शिवानी ने एक बेटी को जन्म दिया था, जिसके बाद से उस पर लगातार अत्याचार किया जाने लगा।

मां का यह भी आरोप है कि शिवानी के पति के अपनी भाभी से अवैध संबंध थे, जिस कारण उसने शिवानी की हत्या कर दी।

मृतका की मौसी डॉ. पूनम पाठक, जो चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय में प्रोफेसर हैं, ने बताया कि बेटी के जन्म के समय भी पति ने निजी अस्पताल में शिवानी के साथ मारपीट की थी।

अस्पताल का खर्च भी पति ने नहीं उठाया। परिवार वालों ने ही इलाज कराया और डिस्चार्ज करवाकर शिवानी को घर लाया।

आरोप है कि पति ने कभी बेटी की जिम्मेदारी नहीं निभाई।

घटना की सूचना मिलते ही बारादरी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

पुलिस ने पति और ससुर को हिरासत में ले लिया है। मामले में तहरीर के आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

Saurabh Gupta
Author: Saurabh Gupta