ब्राह्मण कल्याण समिति का 28वां विशाल वैवाहिक परिचय सम्मेलन संपन्न, 315 पंजीकरण, 5 जोड़ों ने जताई सहमति
रिपोर्ट/सौरभ गुप्ता
बरेली कर्मचारी नगर स्थित क्लब-7 में रविवार को ब्राह्मण कल्याण समिति द्वारा आयोजित 28वां विशाल वैवाहिक परिचय सम्मेलन धूमधाम और सफल आयोजन के साथ संपन्न हुआ।
सम्मेलन में बरेली शहर के साथ-साथ बदायूँ, पीलीभीत, शाहजहाँपुर, रामपुर, मुरादाबाद, दिल्ली, गाजियाबाद, नोएडा, मेरठ, आगरा, बुलंदशहर, हाथरस, बांदा और लखनऊ सहित कई जनपदों से बड़ी संख्या में अभिभावकों और युवक-युवतियों ने भाग लिया।
सम्मेलन में कुल 315 युवक-युवतियों का पंजीकरण हुआ। अभिभावकों ने बढ़-चढ़कर सहभागिता की और वर-वधु चयन प्रक्रिया में सहयोग किया। आयोजन की सफलता पर उपस्थित लोगों ने समिति और कार्यकारिणी की सराहना करते हुए शुभकामनाएं प्रेषित कीं।
इस अवसर पर बिथरी विधायक डॉ. राघवेंद्र शर्मा ने कहा कि वर्तमान व्यस्त जीवनशैली में योग्य वर-वधु का चयन एक चुनौती बन गया है। ऐसे में ब्राह्मण कल्याण समिति द्वारा प्रतिवर्ष आयोजित किया जाने वाला यह वैवाहिक परिचय सम्मेलन समाज के लिए अत्यंत उपयोगी और समय की आवश्यकता है, जिससे हर वर्ष सैकड़ों परिवार लाभान्वित हो रहे हैं।
समिति के अध्यक्ष ब्रज मोहन शर्मा ने कहा कि वे पिछले दो वर्षों से समिति का दायित्व संभाल रहे हैं, जबकि लंबे समय से समिति से जुड़े हुए हैं। समिति लगातार सामाजिक हित के कार्यक्रम आयोजित कर रही है और अब तक हजारों लोग इससे लाभ उठा चुके हैं। उन्होंने कहा कि बरेली ही नहीं, बल्कि आसपास के क्षेत्रों में भी इस प्रकार का कार्य करने वाली यह एक सक्रिय और समर्पित समिति है।
कार्यक्रम के संयोजक एवं महामंत्री मयंक शंखधार ने सम्मेलन में उपस्थित सभी आगंतुकों और अतिथियों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने समिति के इतिहास, उद्देश्य और आगामी कार्यक्रमों की जानकारी दी।
इस वर्ष सम्मेलन के दौरान कई परिवारों ने आपसी सहमति से वैवाहिक संबंध तय करने के प्रस्ताव रखे, जबकि 5 जोड़ों ने साथ जीवन बिताने की औपचारिक सहमति व्यक्त की। समिति द्वारा तय किए गए जोड़ों का सामूहिक विवाह समारोह बसंत पंचमी के अवसर पर 23 जनवरी 2026 (शुक्रवार) को आयोजित किया जाएगा।
समिति ने बताया कि अब तक हजारों युवक-युवतियों के विवाह इस मंच के माध्यम से संपन्न हो चुके हैं। पूरे क्षेत्र में यह एकमात्र ऐसी समिति है जो निरंतर ब्राह्मण युवक-युवतियों के लिए वैवाहिक परिचय सम्मेलन आयोजित कर रही है। समिति की स्थापना पं. स्व. छेदा लाल शास्त्री एवं उनकी कार्यकारिणी द्वारा की गई थी, और आज भी समिति उन्हीं के दिखाए मार्ग पर कार्य कर रही है।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से डॉ. अनिल शर्मा, अशोक शुक्ला (सीए), अनुपम कौशिक, संजीव अवस्थी, रतन शंकर शर्मा, धीरेन्द्र नाथ दीक्षित, भास्कर मिश्रा, मुन्नेश अग्निहोत्री, ललित शर्मा, तरुण शुक्ला, अविनव भारद्वाज, डॉ. गोविंद दीक्षित, अरविंद गौड़, महेश पाल शर्मा, प्रियंका पराशरी, शैल उपाध्याय सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।