ट्रेंडिंग स्टोरी
विज्ञापन

एडीजी रमित शर्मा ने जोनल मीडिया सेल की समीक्षा, सोशल मीडिया मॉनिटरिंग पर दिया विशेष जोर

Spread the love

एडीजी रमित शर्मा ने जोनल मीडिया सेल की समीक्षा, सोशल मीडिया मॉनिटरिंग पर दिया विशेष जोर

रिपोर्ट/सौरभ गुप्ता

बरेली,अपर पुलिस महानिदेशक बरेली जोन रमित शर्मा द्वारा जोनल मीडिया सेल में कार्यरत कर्मियों के साथ एक अहम समीक्षा बैठक की गई। बैठक के दौरान सोशल मीडिया सेल के कार्यों, कार्यप्रणाली और अब तक की गतिविधियों की विस्तृत समीक्षा की गई।

रमित शर्मा ने कहा कि वर्तमान समय में सोशल मीडिया कानून-व्यवस्था से सीधे तौर पर जुड़ा हुआ है, इसलिए इसकी प्रभावी निगरानी और त्वरित कार्रवाई अत्यंत आवश्यक है।

त्योहारों और आगामी कार्यक्रमों को लेकर दिए गए सख्त दिशा-निर्देश समीक्षा बैठक के दौरान रमित शर्मा ने आगामी कार्यक्रमों और त्योहारों को ध्यान में रखते हुए सोशल मीडिया सेल को सतर्क रहने के निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि अफवाह फैलाने वाली पोस्ट, भ्रामक सूचनाएं और आपत्तिजनक सामग्री पर तुरंत संज्ञान लिया जाए। किसी भी प्रकार की सोशल मीडिया गतिविधि जो सामाजिक सौहार्द बिगाड़ सकती है, उस पर त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।

रमित शर्मा ने मीडिया सेल कर्मियों को निर्देशित किया कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पुलिस की सकारात्मक छवि प्रस्तुत की जाए। जनहित से जुड़ी सूचनाएं, यातायात व्यवस्था, सुरक्षा से संबंधित अपडेट और पुलिस की उपलब्धियों को समय-समय पर साझा किया जाए, ताकि आम जनता तक सही और प्रमाणिक जानकारी पहुंचे।

उन्होंने यह भी कहा कि सोशल मीडिया पर आने वाली शिकायतों और सूचनाओं का तत्काल संज्ञान लेते हुए संबंधित थाना और अधिकारियों तक पहुंचाया जाए। इससे न केवल अपराध नियंत्रण में मदद मिलेगी, बल्कि जनता का पुलिस पर विश्वास भी और मजबूत होगा।

बैठक के अंत में रमित शर्मा ने मीडिया सेल के कार्यों की सराहना करते हुए भविष्य में और अधिक समन्वय, सजगता और प्रोफेशनल तरीके से कार्य करने की अपेक्षा जताई।

उन्होंने स्पष्ट किया कि सोशल मीडिया सेल की सक्रियता जोन की कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ करने में अहम भूमिका निभाएगी।

Saurabh Gupta
Author: Saurabh Gupta