
बरेली मे रामकाव्य की गूंज से गूंज उठा चंद्रलोक संस्थान
14 स्कूलों के विद्यार्थियों ने श्रीराम के आदर्शों से बांधा समां, वंदना राठौर बनीं विजेता
रिपोर्ट : सौरभ गुप्ता
बरेली। फरीदपुर रोड स्थित चंद्रलोक इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज़ परिसर में श्रीराम भक्ति, काव्य और संस्कारों का अनूठा संगम देखने को मिला। श्रीमती उषा रानी मेमोरियल ट्रस्ट के सहयोग से आयोजित श्रीराम काव्य पाठ प्रतियोगिता में बरेली के 14 प्रतिष्ठित विद्यालयों के छात्र–छात्राओं ने भाग लेकर प्रभु श्रीराम के आदर्श, त्याग और मर्यादा को शब्दों में जीवंत कर दिया।
प्रतियोगिता के दौरान मंच से गूंजते छंदों और कविताओं ने श्रोताओं को भावविभोर कर दिया। विद्यार्थियों ने श्रीराम के जीवन, कर्तव्य, पितृभक्ति और संघर्ष को काव्य के माध्यम से प्रस्तुत किया।
प्रतियोगिता में शामिल प्रमुख विद्यालय
एसएसवी इंटर कॉलेज, महाराजा अग्रसेन डिग्री कॉलेज, बरेली कॉलेज, कस्तूरी लाल इंटर कॉलेज फरीदपुर, साहू राम डिग्री कॉलेज, साहू गोपीनाथ इंटर कॉलेज, किशोर चंद इंटर कॉलेज, शांति अग्रवाल इंटर कॉलेज, गुलाब राय इंटर कॉलेज, जय नारायण इंटर कॉलेज सहित अन्य विद्यालयों के प्रतिभागियों ने मंच संभाला।
🏆 विजेताओं का ऐलान
प्रथम पुरस्कार:
कक्षा 12 की वंदना राठौर (कस्तूरी लाल जुक्खी सिंह आर्य इंटर कॉलेज, टिसुआ) — ₹5000 व प्रतीक चिन्ह
द्वितीय पुरस्कार:
माही अग्रवाल (महाराजा अग्रसेन महाविद्यालय) — ₹2500 व प्रतीक चिन्ह
तृतीय पुरस्कार (संयुक्त):
आरोही रावत (साहू गोपीनाथ इंटर कॉलेज) व जानवी गंगवार (गुलाब राय मॉन्टेसरी स्कूल) — ₹1000 प्रत्येक
सांत्वना पुरस्कार:
10 प्रतिभागियों को ₹250 व प्रमाण पत्र
कविता पाठ से बंधा समां
वंदना राठौर की पंक्तियाँ —
“चलो अब लौट चलें रघुराई,
जन-जन के हित इस निर्जन में हमने उमर खपाई”
ने सभागार को तालियों से भर दिया।
वहीं माही अग्रवाल, आरोही रावत और अन्य प्रतिभागियों की प्रस्तुतियों ने श्रीराम के आदर्शों को नई ऊर्जा दी।
कार्यक्रम के निर्णायक मंडल
प्रतियोगिता का मूल्यांकन अतुल खंडेलवाल, विमल यादव और विश्वजीत निर्भय ने किया।
अतिथियों की गरिमामयी उपस्थिति
कार्यक्रम में आईएमए प्रदेश अध्यक्ष डॉ. रविश अग्रवाल मुख्य अतिथि रहे। विशिष्ट अतिथियों में डॉ. विनोद पागरानी, साधना रोहतगी, अमित भारद्वाज, डॉ. रुचिन अग्रवाल, रेंजर ऋषि ठाकुर, हरिओम गौतम सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे। सभी अतिथियों को “राम दूत सम्मान” से सम्मानित किया गया।
आयोजन की भावना
संस्थान के निदेशक डॉ. हिमांशु अग्रवाल ने कहा कि बच्चों की प्रतिभा को मंच देना संस्थान की प्राथमिकता है और भविष्य में भी ऐसे आयोजन होते रहेंगे।
कार्यक्रम का सफल संयोजन प्रशासनिक निदेशक रेशु अग्रवाल व कार्यक्रम संयोजक रोहित राकेश द्वारा किया गया।
प्रधानाचार्य नीमा जे. सिंह ने सभी अतिथियों व प्रतिभागियों का आभार जताया।