ट्रेंडिंग स्टोरी
विज्ञापन

बरेली में पहली बार बेरिलियंस कैरम टूर्नामेंट, जरूरतमंदों को बांटे गए कंबल

Spread the love

बरेली में पहली बार बेरिलियंस कैरम टूर्नामेंट, जरूरतमंदों को बांटे गए कंबल

रिपोर्ट : सौरभ गुप्ता

बरेली। बेरिलियंस कैरम एसोसिएशन की पहल पर पुराना शहर के बुखारपुरा इलाके में प्रथम बेरिलियंस कैरम एसोसिएशन टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का आयोजन अब्दुल सत्तार की आरा मशीन के निकट किया गया, जिसकी अध्यक्षता कैरम एसोसिएशन के अध्यक्ष मोहम्मद जाकिर अंसारी ने की। कार्यक्रम में संस्था के संरक्षक नदीम इकबाल मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।

आयोजकों ने बताया कि बेरिलियंस कैरम एसोसिएशन एक पंजीकृत और सरकारी मान्यता प्राप्त संस्था है। इस टूर्नामेंट के माध्यम से बरेली के युवाओं को पहली बार कैरम खेल में अपनी प्रतिभा को एक संगठित और वैधानिक मंच पर दिखाने का अवसर मिला।

सामाजिक सरोकार के तहत भाजपा नेता शारिक अब्बासी एवं पूर्वी मंडल वार्ड 71 शक्ति केंद्र के सहयोग से 100 जरूरतमंद लोगों को कंबल वितरित किए गए। इस अवसर पर वक्ताओं ने खेल और समाजसेवा के समन्वय को सराहनीय बताया।

संस्था अध्यक्ष मोहम्मद जाकिर अंसारी ने कहा कि राज्य स्तर पर कैरम खेलने वाले खिलाड़ियों को सरकार द्वारा छात्रवृत्ति और रोजगार से जुड़ी सुविधाएं भी मिलती हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि संस्था का लक्ष्य कैरम को सट्टा और शर्त जैसी गतिविधियों से अलग रखकर एक सम्मानजनक खेल के रूप में आगे बढ़ाना है।

 

शारिक अब्बासी ने जानकारी दी कि टूर्नामेंट में विजेता, उपविजेता और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों को पुरस्कार व ट्रॉफी देकर सम्मानित किया जाएगा।

कार्यक्रम में कमेटी हेड ताजीम मियां उस्ताद, उपाध्यक्ष शाजिब हाशमी, सचिव रफत यार खान, संयुक्त सचिव तनवीर अली, कोषाध्यक्ष अब्दुल सलीम, उपकोषाध्यक्ष सलीम अली सहित संस्था के कई पदाधिकारी और सदस्य मौजूद रहे।

Saurabh Gupta
Author: Saurabh Gupta