ट्रेंडिंग स्टोरी
विज्ञापन

बांग्लादेश: चुनाव से पहले राजनीतिक हिंसा, BNP नेता घायल

Spread the love

बांग्लादेश: चुनाव से पहले राजनीतिक हिंसा, BNP नेता घायल

चुनाव से पहले बढ़ा तनाव, हमला में एक वरिष्ठ नेता गंभीर रूप से जख्मी

ढाका !   बांग्लादेश में चुनावी सम्झौते से पहले राजनीतिक अशांति के बीच एक बार फिर बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (BNP) के वरिष्ठ नेता पर हमला हुआ है। स्थानीय समयानुसार सोमवार को बीएनपी के डिविजनल हेड मोतालेब सिकदर को सिर में गोली लगी, जिससे वे अस्पताल में इलाजाधीन हैं।

घटना उस समय सामने आई जब देश में पिछले दिनों कट्टरपंथी नेता उस्मान हादी की हत्या के बाद से तनावपूर्ण माहौल और बढ़ गया है।हादी की मौत के विरोध में बड़े पैमाने पर प्रदर्शन और विरोध प्रदर्शन हुए थे, जिनके बाद सुरक्षा एजेंसियों ने सतर्कता बढ़ाई थी।

इस हमले के तुरंत बाद पुलिस और स्थानीय प्रशासन ने मामले की जांच शुरू कर दी है। अभीतक हमलावरों की पहचान या गिरफ्तारी की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।अधिकारियों ने कहा है कि स्थिति को नियंत्रण में रखने के लिए सुरक्षा बढ़ाई गई है और किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने को तैयार रहने के संकेत दिए हैं।

राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि चुनाव के निकट आते ही मतभेद और असंतोष की स्थिति चरम पर पहुंच सकती है, जिससे law-and-order की चुनौती और कठिन हो सकती है।

मुख्य बिंदु:-

BNP के एक नेता को गोली लगी, जिसका इलाज चल रहा है।

हादी की मौत के बाद से तनाव बड़ा और हिंसा के संकेत।

प्रशासन ने सुरक्षा कड़ी की, जांच जारी।

Saurabh Gupta
Author: Saurabh Gupta