ट्रेंडिंग स्टोरी
विज्ञापन

बहेड़ी में ई-रिक्शा से गिरकर चार वर्षीय मासूम की दर्दनाक मौत

Spread the love

बहेड़ी में ई-रिक्शा से गिरकर चार वर्षीय मासूम की दर्दनाक मौत

रिपोर्ट/सौरभ गुप्ता

मां के साथ घर लौटते समय हुआ हादसा, सिर में गंभीर चोट लगने से गई जान

बहेड़ी के तालपुरा मोहल्ले में रविवार को एक दिल दहला देने वाला हादसा सामने आया, जहां ई-रिक्शा से गिरकर चार वर्षीय मासूम की मौत हो गई। इस घटना के बाद से इलाके में शोक और गम का माहौल बना हुआ है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, मोहम्मद उजैन अपनी मां के साथ नानी के घर से तालपुरा स्थित अपने घर लौट रहा था। रास्ते में अचानक ई-रिक्शा में संतुलन बिगड़ने से वह नीचे गिर गया और दुर्भाग्यवश वाहन के टायर की चपेट में आ गया। हादसे में बच्चे के सिर में गंभीर चोटें आईं।

घटना के तुरंत बाद परिजन बच्चे को लेकर नजदीकी अस्पताल पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मासूम की मौत की खबर सुनते ही परिवार में कोहराम मच गया।

मोहम्मद उजैन के पिता इंतिखाब नैनीताल रोड स्थित यूनियन बैंक के पास ‘स्टार’ नाम से मोटरसाइकिल की दुकान चलाते हैं।

बेटे की असामयिक मौत से माता-पिता दोनों गहरे सदमे में हैं। कोतवाली प्रभारी पवन कुमार ने बताया कि घटना के संबंध में अभी तक मृतक के परिजनों की ओर से कोई लिखित तहरीर प्राप्त नहीं हुई है। परिजनों द्वारा बच्चे का दफिना कर दिया गया है।

यह हादसा एक बार फिर ई-रिक्शा में बच्चों की सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े करता है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से सड़क सुरक्षा और ई-रिक्शा संचालन को लेकर सख्त कदम उठाने की मांग की है।

Saurabh Gupta
Author: Saurabh Gupta