ट्रेंडिंग स्टोरी
विज्ञापन

बांग्लादेश में बढ़ती हिंसा पर शेख हसीना का हमला

Spread the love

 

बांग्लादेश में बढ़ती हिंसा पर शेख हसीना का हमला

अंतरिम सरकार पर अराजकता फैलाने का आरोप, पीएम मोहम्मद यूनुस को दी कड़ी चेतावनी

नई दिल्ली। बांग्लादेश में कानून-व्यवस्था के बिगड़ते हालात को लेकर पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना ने अंतरिम सरकार पर तीखा हमला बोला है। छात्र नेता शरीफ उस्मान हादी की हत्या को लेकर उन्होंने मौजूदा शासन की कार्यशैली पर सवाल खड़े किए हैं और प्रधानमंत्री मोहम्मद यूनुस को गंभीर चेतावनी दी है।

शेख हसीना का कहना है कि अंतरिम सरकार के शासनकाल में देश अराजकता की ओर बढ़ रहा है और हिंसा की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। उन्होंने इसे बांग्लादेश के भविष्य के लिए खतरनाक संकेत बताया।

“मेरे जाने के बाद हालात और बदतर हुए”

पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना ने एएनआई को ई-मेल के माध्यम से दिए इंटरव्यू में कहा कि उनके देश छोड़ने के बाद स्थिति और भी ज्यादा बिगड़ गई है। उन्होंने आरोप लगाया कि मौजूदा प्रशासन न तो हिंसा रोक पा रहा है और न ही सच्चाई को स्वीकार करने को तैयार है।

उनका कहना है कि एक युवा नेता की हत्या यह दिखाती है कि देश में कानून-व्यवस्था पूरी तरह चरमरा चुकी है और सरकार हालात संभालने में नाकाम साबित हो रही है।

भारत समेत पड़ोसी देशों से रिश्तों पर खतरा
शेख हसीना ने चेतावनी दी कि बांग्लादेश में फैल रही अस्थिरता का असर सिर्फ देश तक सीमित नहीं रहेगा। इससे भारत सहित पड़ोसी देशों के साथ संबंधों में भी तनाव आ सकता है।
उन्होंने कहा कि जब कोई सरकार अपने ही देश में बुनियादी सुरक्षा और व्यवस्था कायम नहीं रख पाती, तो उसकी अंतरराष्ट्रीय विश्वसनीयता पर भी सवाल उठने लगते हैं।

अल्पसंख्यकों पर अत्याचार और गिरती साख
पूर्व पीएम ने दावा किया कि बांग्लादेश में हिंसा, अल्पसंख्यकों पर हमले और अव्यवस्था अब आम होती जा रही है। अंतरिम सरकार या तो इन घटनाओं को नकार रही है या फिर इन्हें रोकने में पूरी तरह विफल है।
शेख हसीना ने कहा कि भारत आज बांग्लादेश में फैलती अराजकता और वर्षों की साझा उपलब्धियों को बर्बाद होते देख रहा है। उन्होंने इसे मोहम्मद यूनुस के नेतृत्व वाली सरकार की सबसे बड़ी विफलता करार दिया।

Saurabh Gupta
Author: Saurabh Gupta