ट्रेंडिंग स्टोरी
विज्ञापन

फास्टैग बनेगा मल्टीपर्पस,पार्किंग से पेट्रोल तक होगा एक ही टैग से भुगतान

Spread the love

फास्टैग बनेगा मल्टीपर्पस,पार्किंग से पेट्रोल तक होगा एक ही टैग से भुगतान

रिपोर्ट /सौरभ गुप्ता

नई दिल्ली।केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय (MoRTH) फास्टैग को अब केवल टोल टैक्स भुगतान तक सीमित न रखते हुए उसे मल्टीपर्पस डिजिटल पेमेंट सिस्टम बनाने की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रहा है।

मंत्रालय की इस महत्वाकांक्षी योजना के तहत आने वाले समय में पार्किंग शुल्क, पेट्रोल-डीजल, ईवी चार्जिंग, फूड आउटलेट, वाहन मेंटेनेंस और सिटी एंट्री चार्ज जैसे भुगतानों को भी फास्टैग के जरिए किया जा सकेगा।

मंत्रालय से जुड़े अधिकारियों के अनुसार, इस योजना को लेकर पिछले छह महीनों से ट्रायल चल रहा था, जो अब सफलतापूर्वक पूरा हो चुका है। ट्रायल के सकारात्मक नतीजों के बाद इसे चरणबद्ध तरीके से देशभर में लागू करने की तैयारी है।

सरकार का उद्देश्य है कि यात्रियों को सड़क यात्रा के दौरान अलग-अलग भुगतान माध्यमों की झंझट से राहत मिले और डिजिटल भुगतान को और अधिक सुरक्षित व सरल बनाया जा सके। डिजिटल फ्रॉड पर लगेगी लगाम
अधिकारियों का कहना है कि फास्टैग को मल्टीपर्पस बनाने से डिजिटल फ्रॉड की आशंका भी कम होगी।

एक ही प्रमाणित और ट्रैक्ड सिस्टम से भुगतान होने पर नकली क्यूआर कोड, फर्जी लिंक और अन्य साइबर ठगी की घटनाओं पर अंकुश लगेगा। साथ ही यात्रियों को बार-बार नकद या अलग-अलग ऐप्स का इस्तेमाल नहीं करना पड़ेगा।

कई सेक्टर्स में बनी सहमति इस योजना को जमीन पर उतारने के लिए फिनटेक कंपनियों, पेमेंट सर्विस प्रोवाइडर्स, बैंकों और टोल ऑपरेटर्स के बीच व्यापक सहमति बन चुकी है।

सभी हितधारकों ने इस बात पर सहमति जताई है कि टोल के अलावा अन्य रोड साइड सुविधाओं में भी फास्टैग भुगतान को लागू किया जाए। इससे एकीकृत डिजिटल इकोसिस्टम तैयार होगा।

किन सेवाओं में होगा इस्तेमाल प्रस्तावित योजना के अनुसार फास्टैग से निम्न सेवाओं का भुगतान किया जा सकेगा पेट्रोल और डीजल पंप ईवी चार्जिंग स्टेशन हाईवे और शहरों की पार्किंग रोड साइड फूड आउटलेट वाहन मेंटेनेंस और सर्विस सेंटर शहरों में प्रवेश के लिए सिटी एंट्री चार्ज
फिलहाल देश के कुछ हिस्सों में पार्किंग शुल्क का भुगतान फास्टैग से किया जा रहा है।

मंत्रालय का लक्ष्य है कि इस साल के मध्य तक अन्य सेवाओं को भी इस दायरे में शामिल कर लिया जाए।

यात्रियों को होगा बड़ा फायदा
विशेषज्ञों का मानना है कि इस कदम से न केवल यात्रियों का समय बचेगा, बल्कि हाईवे पर ट्रैफिक फ्लो भी बेहतर होगा। एक ही टैग से सभी जरूरी भुगतानों के चलते यात्रा अधिक सुगम और निर्बाध बन सकेगी।

इसके अलावा यह पहल सरकार के डिजिटल इंडिया और कैशलेस इकोनॉमी के लक्ष्य को भी मजबूती देगी।

कुल मिलाकर, फास्टैग का यह नया रूप सड़क यात्रा को पहले से कहीं ज्यादा स्मार्ट, सुरक्षित और सुविधाजनक बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम माना जायेगा !!

Saurabh Gupta
Author: Saurabh Gupta