नबावगंज के आदर्श महाविद्यालय हरदुआ में समिति चुनाव संपन्न, डॉ. एमपी आर्य बने अध्यक्ष, एन.ए. अंसारी उपाध्यक्ष चुने गए
रिपोर्ट/सौरभ गुप्ता
नबावगंज क्षेत्र स्थित आदर्श महाविद्यालय हरदुआ में प्रबंध समिति का चुनाव शांतिपूर्ण एवं सुव्यवस्थित ढंग से संपन्न हो गया। चुनाव प्रक्रिया के तहत महाविद्यालय की नई कार्यकारिणी का गठन किया गया, जिसमें शिक्षाविदों और समाजसेवियों को महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां सौंपी गईं।
चुनाव परिणामों के अनुसार डॉ. एमपी आर्य को सर्वसम्मति से अध्यक्ष चुना गया, जबकि एन.ए. अंसारी को उपाध्यक्ष पद की जिम्मेदारी सौंपी गई। दोनों पदाधिकारियों के चयन पर उपस्थित सदस्यों एवं शिक्षकों ने प्रसन्नता व्यक्त की और उन्हें बधाई दी।
प्रशासनिक निगरानी में संपन्न हुई चुनाव प्रक्रिया
यह चुनाव प्रक्रिया भाजपा जिला उपाध्यक्ष नीरेंद्र सिंह राठौर, वरिष्ठ शिक्षक भगवानदास मास्टर, डॉ. साईन अनवर तथा विश्वविद्यालय द्वारा नियुक्त पर्यवेक्षक प्रोफेसर डॉ. नवीन कुमार की गरिमामयी उपस्थिति में संपन्न हुई।
चुनाव की संपूर्ण कार्यवाही महाविद्यालय की चुनाव संचालन समिति द्वारा पारदर्शिता और नियमानुसार कराई गई, जिस पर उपस्थित सभी सदस्यों ने संतोष व्यक्त किया।
अन्य पदों पर निर्विरोध चयन चुनाव में अन्य महत्वपूर्ण पदों पर भी निर्विरोध चयन किया गया।
नाथूलाल गुप्ता को सचिव,रविंद्र पाल सिंह एडवोकेट को सह सचिव पद के लिए निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया।
कार्यकारिणी समिति में नए सदस्यों की एंट्री
कार्यकारिणी समिति में स्वर्गीय सदस्यों के रिक्त पदों को भरते हुए तीन नए सदस्यों को शामिल किया गया।
इनमें के.पी. सिंह गंगवार,जसराज सिंह
रामधुन गुप्ता,के नाम प्रमुख रूप से शामिल हैं। सभी नवगठित सदस्यों से महाविद्यालय के शैक्षिक विकास, अनुशासन और संस्थान की प्रगति में सक्रिय भूमिका निभाने की अपेक्षा जताई गई।
शैक्षिक विकास को मिलेगी नई दिशा नवनिर्वाचित अध्यक्ष डॉ. एमपी आर्य ने कहा कि उनकी प्राथमिकता महाविद्यालय में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, अनुशासन और छात्रों के सर्वांगीण विकास को बढ़ावा देना होगा।
वहीं उपाध्यक्ष एन.ए. अंसारी ने सभी सदस्यों के सहयोग से संस्थान को नई ऊंचाइयों तक ले जाने का भरोसा दिलाया।
चुनाव संपन्न होने के बाद महाविद्यालय परिसर में सकारात्मक माहौल देखने को मिला। शिक्षकों, कर्मचारियों और स्थानीय लोगों ने नई समिति को बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की।