यूपी विधानसभा में पेश होगा अनुपूरक बजट, योगी सरकार के विकास एजेंडे पर रहेगी नजर
रिपोर्ट/सौरभ गुप्ता
25 से 30 हजार करोड़ के अनुपूरक बजट में इंफ्रास्ट्रक्चर और जल जीवन मिशन को मिलेगी प्राथमिकता
लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन आज योगी आदित्यनाथ सरकार अनुपूरक बजट पेश करने जा रही है।
वित्त मंत्री सुरेश खन्ना दोपहर 12:20 बजे विधानसभा सदन में अनुपूरक बजट प्रस्तुत करेंगे। इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी सदन में मौजूद रहेंगे।
अनुपूरक बजट पेश किए जाने से पहले सुबह 9:30 बजे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सरकारी आवास पर कैबिनेट बैठक आयोजित की जाएगी। इस बैठक में अनुपूरक बजट के मसौदे को अंतिम मंजूरी दी जाएगी। कैबिनेट की हरी झंडी के बाद ही बजट को सदन में रखा जाएगा।
सरकारी सूत्रों के अनुसार, इस बार का अनुपूरक बजट करीब 25 हजार करोड़ से 30 हजार करोड़ रुपये के बीच हो सकता है। अनुमान है कि बजट में राज्य के प्रमुख विकास कार्यों पर विशेष जोर दिया जाएगा। जल जीवन मिशन के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल आपूर्ति को मजबूत करने के लिए बड़ी राशि आवंटित की जा सकती है।
इसके अलावा एक्सप्रेसवे, लिंक एक्सप्रेसवे और अन्य आधारभूत ढांचा परियोजनाओं के लिए भी बजट में प्रावधान किए जाने की संभावना है। सरकार का फोकस राज्य में कनेक्टिविटी को बेहतर बनाने, औद्योगिक विकास को गति देने और निवेश को बढ़ावा देने पर रहेगा।
योगी सरकार पहले ही एक्सप्रेसवे नेटवर्क को उत्तर प्रदेश की पहचान बना चुकी है। ऐसे में अनुपूरक बजट के जरिए अधूरी परियोजनाओं को गति देने और नई योजनाओं की आधारशिला रखने की उम्मीद जताई जा रही है।
विपक्ष की नजर भी इस बजट पर टिकी हुई है। विधानसभा में बजट को लेकर तीखी बहस होने के आसार हैं। आने वाले दिनों में यह स्पष्ट होगा कि अनुपूरक बजट प्रदेश की जनता के लिए कितनी नई सौगातें लेकर आता है।