ट्रेंडिंग स्टोरी
विज्ञापन

मिशन शक्ति फेज-05 के तहत अलीगंज पुलिस की कार्रवाई, खुले में शराब पीते 13 लोग हिरासत में

Spread the love

मिशन शक्ति फेज-05 के तहत अलीगंज पुलिस की कार्रवाई, खुले में शराब पीते 13 लोग हिरासत में

रिपोर्ट/सौरभ गुप्ता

बरेली! उत्तर प्रदेश पुलिस महानिदेशक द्वारा चलाए जा रहे मिशन शक्ति फेज-05 अभियान के अंतर्गत बरेली के थाना अलीगंज पुलिस ने कानून-व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से बड़ी कार्रवाई की है। चेकिंग अभियान के दौरान पुलिस ने खुले में शराब पीते हुए 13 व्यक्तियों को हिरासत में लिया, जिनके खिलाफ पुलिस एक्ट की धारा 34 के तहत कार्रवाई करते हुए बंध पत्र भरवाए गए।

यह अभियान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बरेली, पुलिस अधीक्षक दक्षिणी एवं क्षेत्राधिकारी आंवला के कुशल पर्यवेक्षण में, प्रभारी निरीक्षक जगत सिंह के नेतृत्व में चलाया गया। कार्रवाई 21 दिसंबर 2025 को अलीगंज थाना क्षेत्र में चेकिंग के दौरान की गई।

पुलिस द्वारा हिरासत में लिए गए व्यक्तियों के नाम इस प्रकार हैं आसिफ पुत्र अनवर (मोहल्ला पजाया, अलीगंज), दिलजीत कश्यप पुत्र आनंद स्वरूप (अलीगंज), मुनीष कश्यप पुत्र पप्पू (अलीगंज), हरपाल पुत्र पीतम (ग्राम खेलम, अलीगंज), रामनंदन पुत्र लालाराम (ग्राम खेलम, अलीगंज), मोहित कुमार पुत्र स्वर्गीय मुकेश कुमार (ग्राम खेलम, अलीगंज), गुड्डू खां पुत्र कल्लू खां (ग्राम खेलम, अलीगंज), प्रेमशंकर पुत्र नेकराम (ग्राम खेलम, अलीगंज), सुभाष पुत्र जयपाल (मंडोरा, अलीगंज), धीर सिंह पुत्र बनवारी (ग्राम दसीपुर, बिसारतगंज), राकेश पुत्र मेवाराम (दसीपुर, बिसारतगंज), रामनिवास पुत्र नत्थूलाल (नौगवां ब्रहम्नान, अलीगंज) तथा हरिशंकर पुत्र डालचंद (अलीगंज) शामिल हैं।
इस कार्रवाई को अंजाम देने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक जगत सिंह, उपनिरीक्षक रूपकिशोर, उपनिरीक्षक बलवीर सिंह, महिला उपनिरीक्षक अंजलि भाटी, कांस्टेबल चमनलाल एवं कांस्टेबल सभा शामिल रहे।

प्रभारी निरीक्षक जगत सिंह ने बताया कि सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीना कानूनन अपराध है और इससे सामाजिक माहौल खराब होता है। उन्होंने स्पष्ट किया कि कानून-व्यवस्था बनाए रखने और जनहित में इस प्रकार की कार्रवाई आगे भी लगातार जारी रहेगी।

Saurabh Gupta
Author: Saurabh Gupta