ट्रेंडिंग स्टोरी
विज्ञापन

बरेली में संपन्न हुई 10वीं यूपी राज्य पैरा पावरलिफ्टिंग व पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप

Spread the love

बरेली में संपन्न हुई 10वीं यूपी राज्य पैरा पावरलिफ्टिंग व पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप

रिपोर्ट : सौरभ गुप्ता

बरेली। बीएल एग्रो स्टेडियम में आयोजित 10वीं उत्तर प्रदेश राज्य पैरा पावरलिफ्टिंग एवं पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2025-26 का रविवार को भव्य समापन हो गया। दो दिवसीय इस राज्य स्तरीय आयोजन में खेल प्रतिभा, शारीरिक दृढ़ता और समावेशी खेल भावना का शानदार प्रदर्शन देखने को मिला।

यू.पी. पैरा स्पोर्ट्स एसोसिएशन के मार्गदर्शन में बरेली पैरा स्पोर्ट्स एसोसिएशन द्वारा आयोजित तथा बीएल एग्रो इंडस्ट्रीज के सहयोग से आयोजित इस प्रतियोगिता में प्रदेश के 40 से अधिक जिलों के पैरा खिलाड़ियों ने भाग लिया। बरेली, लखनऊ, कानपुर, प्रयागराज, वाराणसी, मेरठ, आगरा, गोरखपुर, बागपत समेत कई जिलों के एथलीट्स ने पैरा पावरलिफ्टिंग और पैरा एथलेटिक्स की विभिन्न स्पर्धाओं में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।

समापन समारोह के दौरान यू.पी. पैरा स्पोर्ट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष एवं बीएल एग्रो के प्रबंध निदेशक श्री आशीष खंडेलवाल ने कहा कि उत्तर प्रदेश में पैरा खेलों को मजबूत आधार देने के लिए निरंतर प्रतियोगिताएं और प्रशिक्षण मंच उपलब्ध कराना आवश्यक है। उन्होंने विश्वास जताया कि सही मार्गदर्शन और संसाधन मिलने पर प्रदेश के पैरा खिलाड़ी राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश का नाम रोशन कर सकते हैं।

चैंपियनशिप के अंतिम दिन पदक वितरण समारोह आयोजित किया गया, जिसमें विजेता खिलाड़ियों के साथ-साथ कोच, तकनीकी अधिकारियों और आयोजन से जुड़े स्वयंसेवकों को सम्मानित किया गया। आयोजन में बड़ी संख्या में रेफरी, खेल प्रशासक और खेल प्रेमियों की मौजूदगी ने बरेली को पैरा खेलों के एक महत्वपूर्ण केंद्र के रूप में स्थापित किया।

Saurabh Gupta
Author: Saurabh Gupta