
हाफिजगंज में भीषण सड़क हादसा: ट्रक ने बाइक सवारों को रौंदा, दो की मौत, एक की हालत नाजुक
रिपोर्ट: सौरभ गुप्ता
बरेली। बरेली–पीलीभीत मार्ग पर शनिवार देर रात एक दर्दनाक दुर्घटना में दो युवकों की जान चली गई, जबकि एक अन्य युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया। हादसा हाफिजगंज थाना क्षेत्र के सिथरा गांव के समीप हुआ, जब तेज गति से आ रहे एक ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी।
जानकारी के मुताबिक, पीलीभीत जिले के जहानाबाद थाना क्षेत्र स्थित अजीतडांडी गांव के रहने वाले 31 वर्षीय प्रेमपाल, 17 वर्षीय सुनील और 18 वर्षीय गोपाल बरेली में पुताई का कार्य करने के बाद एक ही मोटरसाइकिल से घर लौट रहे थे। रात करीब आठ बजे नवाबगंज की दिशा से आ रहे ट्रक ने उनकी बाइक को अपनी चपेट में ले लिया।
हादसे की तीव्रता इतनी अधिक थी कि प्रेमपाल और सुनील ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि गोपाल गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल युवक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नवाबगंज भिजवाया, जहां से उसे जिला अस्पताल रेफर किया गया। बाद में परिजन उसे निजी अस्पताल लेकर चले गए।
पुलिस ने मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। हाफिजगंज थाना प्रभारी प्रवीण सोलंकी ने बताया कि हादसे के बाद ट्रक चालक वाहन लेकर फरार हो गया है। उसकी तलाश की जा रही है और परिजनों की तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।