ट्रेंडिंग स्टोरी
विज्ञापन

आमने-सामने भिड़ीं दो कारें, नगर पालिका के अकाउंटेंट की दर्दनाक मौत, परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़

Spread the love

आमने-सामने भिड़ीं दो कारें, नगर पालिका के अकाउंटेंट की दर्दनाक मौत, परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़

रिपोर्ट : सौरभ गुप्ता

बरेली। शहर में शनिवार शाम एक भीषण सड़क हादसे ने पूरे इलाके को हिलाकर रख दिया। थाना बारादरी क्षेत्र के डोहरा रोड स्थित अशोक सम्राट नगर निवासी रूपेश कुमार अग्रवाल की दो कारों की आमने-सामने की टक्कर में मौत हो गई। हादसे के बाद परिवार में कोहराम मच गया।

परिजनों के मुताबिक, रूपेश कुमार अग्रवाल फरीदपुर नगर पालिका परिषद में अकाउंटेंट के पद पर तैनात थे और रोजाना अपनी कार से फरीदपुर ड्यूटी जाया करते थे। शनिवार शाम वह नगर पालिका से काम निपटाकर बरेली लौट रहे थे। जैसे ही उनकी कार नवदिया झादा और बिथरी चैनपुर पुल के नीचे पहुंची, सामने से आ रही एक अन्य कार से जबरदस्त भिड़ंत हो गई।

टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों गाड़ियां पूरी तरह चकनाचूर हो गईं। हादसे में रूपेश कुमार अग्रवाल गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और उन्हें तुरंत अस्पताल भिजवाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। शुरुआती जांच में तेज रफ्तार को हादसे की बड़ी वजह माना जा रहा है, हालांकि पुलिस सभी पहलुओं से मामले की जांच कर रही है।

रूपेश अपने पीछे पत्नी बीना और तीन बच्चों को छोड़ गए हैं। जैसे ही मौत की खबर घर पहुंची, परिवार में मातम छा गया। पत्नी और बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल है, वहीं मोहल्ले में भी शोक की लहर दौड़ गई।

Saurabh Gupta
Author: Saurabh Gupta