ट्रेंडिंग स्टोरी
विज्ञापन

21 दिसंबर को बरेली में होगा 20वां भव्य चित्रांश समागम, वैवाहिक परिचय सम्मेलन रहेगा मुख्य आकर्षण

Spread the love

21 दिसंबर को बरेली में होगा 20वां भव्य चित्रांश समागम, वैवाहिक परिचय सम्मेलन रहेगा मुख्य आकर्षण

रिपोर्ट: सौरभ गुप्ता

बरेली। अखिल भारतीय चित्रांश महासभा के तत्वावधान में आगामी 21 दिसंबर को बरेली में समाज का एक ऐतिहासिक और भव्य आयोजन होने जा रहा है। इस अवसर पर 20वां विशाल चित्रांश समागम, कायस्थ वैवाहिक परिचय सम्मेलन एवं सम्मान समारोह का आयोजन मनोहर इंटर कॉलेज, नैनीताल रोड स्थित प्रांगण में प्रातःकाल से किया जाएगा।

इस बहुप्रतीक्षित आयोजन की जानकारी महासभा के जिला अध्यक्ष एवं पश्चिमी उत्तर प्रदेश प्रभारी राकेश कुमार सक्सेना ने कार्यक्रम स्थल पर आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान मीडिया को दी।

युवाओं को केंद्र में रखकर हो रहा आयोजन

राकेश कुमार सक्सेना ने बताया कि यह आयोजन प्रतिवर्ष की तरह इस बार भी व्यापक और सुनियोजित स्तर पर किया जा रहा है, जिसका मुख्य उद्देश्य युवा पीढ़ी को सामाजिक रूप से जोड़ना और वैवाहिक संबंधों के लिए एक सशक्त मंच उपलब्ध कराना है।

उन्होंने बताया कि अब तक सम्मेलन के लिए 350 से अधिक युवक-युवतियों के बायोडाटा प्राप्त हो चुके हैं। ये प्रविष्टियाँ केवल बरेली जनपद तक सीमित नहीं हैं, बल्कि उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों के साथ-साथ मध्यप्रदेश, पंजाब और उत्तराखंड जैसे राज्यों से भी प्राप्त हुई हैं, जो आयोजन की व्यापकता को दर्शाता है।

समाज की प्रतिभाओं को मिलेगा सम्मान

कार्यक्रम के दौरान शिक्षा, खेल, प्रशासन, सामाजिक सेवा एवं अन्य क्षेत्रों में उत्कृष्ट उपलब्धियाँ हासिल करने वाले चित्रांश समाज के प्रतिभाशाली व्यक्तियों को मंच पर सम्मानित किया जाएगा।

इस भव्य समारोह के मुख्य अतिथि गोरखपुर नगर निगम के महापौर चि. डॉ. मंगलेश श्रीवास्तव होंगे। वहीं अखिल भारतीय चित्रांश महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजीव वर्मा सहित संगठन के कई वरिष्ठ पदाधिकारी एवं समाज के गणमान्य लोग कार्यक्रम की शोभा बढ़ाएंगे।

कार्यक्रम को तीन प्रमुख सत्रों में विभाजित किया गया है—

प्रथम सत्र: विशाल चित्रांश समागम
द्वितीय सत्र: सम्मान समारोह
तृतीय सत्र: युवक-युवतियों का वैवाहिक परिचय

इसके अतिरिक्त कार्यक्रम के अंत में लकी ड्रा का आयोजन भी किया जाएगा, जिसे लेकर प्रतिभागियों में विशेष उत्साह देखने को मिल रहा है।

 

प्रेस वार्ता में बड़ी संख्या में पदाधिकारी रहे मौजूद

प्रेस वार्ता के दौरान समाज के अनेक वरिष्ठ एवं सक्रिय सदस्य उपस्थित रहे, जिनमें प्रमुख रूप से
अनूप कुमार सक्सेना, प्रदीप कुमार सक्सेना, रवि जौहरी, पंकज सक्सेना, संदीप सक्सेना ‘गुड्डू’, दीपक सक्सेना, कमल भारती, सुधीर सक्सेना, सत्य प्रकाश, विकास चित्रांश, रुपम जौहरी, प्रियांक सक्सेना, अलंकार सक्सेना सहित महिला संभाग से प्रतिभा जौहरी, ममता जौहरी, नीलम रानी एवं अलका सक्सेना मौजूद रहे!

Saurabh Gupta
Author: Saurabh Gupta