
बरेली में बारादारी पुलिस की बड़ी कामयाबी: कुख्यात गौकश अवैध तमंचे और कारतूसों के साथ धर दबोचा, लंबा आपराधिक इतिहास उजागर
रिपोर्ट :- सौरभ गुप्ता
बरेली। जिले में अपराध और अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे सघन अभियान के तहत थाना बारादरी पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। देर रात की कार्रवाई में पुलिस ने एक कुख्यात गौकश और शातिर अपराधी को अवैध हथियारों के साथ गिरफ्तार कर इलाके में हड़कंप मचा दिया।
पुलिस के अनुसार 18-19 दिसंबर की मध्य रात्रि नियमित गश्त के दौरान पीलीभीत बाईपास रोड स्थित दिव्यानी लॉन के पास एक युवक की संदिग्ध गतिविधियों पर पुलिस की नजर पड़ी। जब पुलिस ने उसे रोककर तलाशी ली तो उसके कब्जे से 315 बोर का नाजायज तमंचा और दो जिंदा कारतूस बरामद हुए।
पूछताछ में हुआ बड़ा खुलासा
गिरफ्तार आरोपी ने अपना नाम राशिद पुत्र जावेद, उम्र करीब 26 वर्ष, निवासी कसाई टोला, मदीना मस्जिद क्षेत्र, थाना बारादरी, बरेली बताया। जब पुलिस ने उसके आपराधिक रिकॉर्ड खंगाले तो चौंकाने वाले तथ्य सामने आए।
लंबी आपराधिक फेहरिस्त
पुलिस अभिलेखों के अनुसार आरोपी के खिलाफ:-
गौवध निवारण अधिनियम
गैंगस्टर एक्ट
चोरी
धोखाधड़ी
शस्त्र अधिनियम
जैसे संगीन अपराधों में कई मुकदमे दर्ज हैं। आरोपी पहले भी कई बार जेल जा चुका है और वर्तमान में जमानत पर बाहर घूम रहा था।
दबदबा बनाने के लिए रखा था हथियार
पूछताछ के दौरान आरोपी ने कबूल किया कि वह आठवीं कक्षा तक पढ़ा है और मीट बेचने का काम करता है। वह शाहजहांपुर अपनी रिश्तेदारी में जा रहा था और इलाके में खौफ व दबदबा बनाए रखने के लिए तमंचा साथ लेकर चलता था।
मुकदमा दर्ज, भेजा गया जेल
बरामद हथियारों के आधार पर थाना बारादरी में आरोपी के खिलाफ शस्त्र अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर उसे न्यायिक हिरासत में भेजने की कार्रवाई की गई।
इस सफल ऑपरेशन में शामिल रही पुलिस टीम में:
प्रभारी निरीक्षक बारादरी धनंजय कुमार पाण्डेय
उप निरीक्षक कुशलपाल सिंह (चौकी प्रभारी जगतपुर)
हेड कांस्टेबल लोकेन्द्र सिंह
कांस्टेबल प्रदीप कुमार, आदि शामिल रहे।
बरेली पुलिस की इस सख्त कार्रवाई से अपराधियों में खौफ और आम जनता में सुरक्षा का भरोसा बढ़ा है।
जिले में अपराध के खिलाफ यह अभियान आगे भी पूरी सख्ती से जारी रहेगा।