
एसएसपी अनुराग आर्य के नेतृत्व में बरेली पुलिस की बड़ी उपलब्धि
एक माह में 2314 आरोप पत्र व अंतिम रिपोर्ट दाखिल, लंबित मामलों का शत-प्रतिशत निस्तारण
रिपोर्ट :- सौरभ गुप्ता
बरेली! एसएसपी अनुराग आर्य के कुशल, सख्त और दूरदर्शी नेतृत्व में बरेली पुलिस ने एक ऐसा कीर्तिमान स्थापित किया है, जो पूरे प्रदेश में मिसाल बनता जा रहा है।
अपराध नियंत्रण और न्यायिक प्रक्रिया को तेज करने के उद्देश्य से एसएसपी अनुराग आर्य के निर्देशन में चलाए गए एक माह के विशेष अभियान के तहत पुलिस स्तर पर लंबित 2314 आपराधिक मामलों के आरोप पत्र एवं अंतिम रिपोर्ट माननीय न्यायालयों में दाखिल कराए गए। इसके साथ ही जनपद बरेली में लंबित रिपोर्टों की संख्या शून्य पर पहुंच गई।
पुलिस प्रशासन के अनुसार, एसएसपी अनुराग आर्य ने कार्यभार संभालते ही लंबित मामलों के शीघ्र निस्तारण को सर्वोच्च प्राथमिकता दी।
उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि विवेचना पूर्ण हो चुके मामलों को बिना देरी के न्यायालय में प्रस्तुत किया जाए, ताकि पीड़ितों को समय पर न्याय मिल सके और अभियुक्तों के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित हो।
इसी क्रम में एक माह का विशेष अभियान चलाया गया, जिसकी स्वयं एसएसपी स्तर से नियमित समीक्षा और कड़ी मॉनिटरिंग की गई।
तीनों पुलिस क्षेत्रों में शत-प्रतिशत सफलता
एसएसपी अनुराग आर्य की सख्त निगरानी और स्पष्ट रणनीति का असर यह रहा कि उत्तरी, नगर और दक्षिणी तीनों पुलिस क्षेत्रों में लंबित सभी मामलों का शत-प्रतिशत निस्तारण किया गया।
उत्तरी क्षेत्र: 1395 में से 1395
नगर क्षेत्र: 595 में से 595
दक्षिणी क्षेत्र: 324 में से 324
इस प्रकार कुल 2314 मामलों में 2314 रिपोर्ट्स समयबद्ध तरीके से न्यायालय में दाखिल कराई गईं।
सर्किल से लेकर थाने तक दिखा नेतृत्व का असर
सर्किल स्तर पर भी एसएसपी अनुराग आर्य के निर्देशन में उत्कृष्ट कार्य हुआ। बहेड़ी सर्किल (867/867), हाईवे सर्किल (406/406) और नगर तृतीय सर्किल (280/280) ने शत-प्रतिशत उपलब्धि हासिल की। वहीं थानावार प्रदर्शन में बहेड़ी, भोजीपुरा, शेरगढ़, देवरनियां, बारादरी, इज्जतनगर और फतेहगंज पश्चिमी जैसे थानों ने अभियान को सफल बनाते हुए सभी लंबित आरोप पत्र और अंतिम रिपोर्ट दाखिल कराईं।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि एसएसपी अनुराग आर्य की कार्यशैली नियमित समीक्षा, स्पष्ट लक्ष्य निर्धारण और जवाबदेही ने पूरे महकमे में नई ऊर्जा भरी है। ऐसे अभियानों से न केवल न्यायिक प्रक्रिया को गति मिलती है, बल्कि अपराधियों में कानून का भय भी मजबूत होता है।
अभियान की सफलता पर एसएसपी अनुराग आर्य ने जनपद के सभी अधिकारियों और कर्मचारियों की सराहना करते हुए कहा कि बरेली पुलिस भविष्य में भी इसी प्रतिबद्धता के साथ जनसुरक्षा, कानून-व्यवस्था और त्वरित न्याय के लिए निरंतर कार्य करती रहेगी।