ट्रेंडिंग स्टोरी
विज्ञापन

दिल्ली में प्रदूषण पर सख्त एक्शन: बिना PUC नहीं मिलेगा ईंधन, गैर-BS-6 वाहनों की एंट्री बंद

Spread the love

दिल्ली में प्रदूषण पर सख्त एक्शन: बिना PUC नहीं मिलेगा ईंधन, गैर-BS-6 वाहनों की एंट्री बंद

रिपोर्ट : सौरभ गुप्ता

नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में लगातार बिगड़ती वायु गुणवत्ता को देखते हुए सरकार ने गुरुवार से कड़े प्रदूषण नियंत्रण नियम लागू कर दिए हैं। अब वैध प्रदूषण प्रमाणपत्र (PUC) के बिना किसी भी वाहन को पेट्रोल या डीजल नहीं दिया जाएगा। साथ ही दिल्ली के बाहर पंजीकृत गैर-BS-6 वाहनों के राजधानी में प्रवेश पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया गया है।

पेट्रोल पंपों पर सख्त निगरानी

सरकार के निर्देश पर पेट्रोल पंपों पर ANPR कैमरे, वॉइस अलर्ट सिस्टम और ट्रैफिक पुलिस की तैनाती की गई है। पर्यावरण मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने पेट्रोल पंप डीलर संघ और वरिष्ठ ट्रैफिक अधिकारियों के साथ बैठक कर साफ किया कि PUC के बिना ईंधन देना कानूनन अपराध होगा।

उन्होंने कहा, “प्रदूषण पर नियंत्रण केवल सरकार की नहीं, बल्कि हर नागरिक की सामूहिक जिम्मेदारी है।”

126 बॉर्डर पॉइंट्स पर सुरक्षा घेरा

नियमों के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए दिल्ली की सीमाओं पर 126 चेक प्वाइंट बनाए गए हैं, जहां 580 पुलिसकर्मी और 37 मोबाइल वैन तैनात रहेंगी।
परिवहन विभाग की 78 से 80 प्रवर्तन टीमें अलग-अलग इलाकों में जांच अभियान चलाएंगी।

गैर-BS-6 वाहनों की नो-एंट्री

दिल्ली के बाहर रजिस्टर्ड गैर-BS-6 मानक वाले वाहनों को राजधानी में प्रवेश नहीं मिलेगा। एंट्री प्वाइंट्स पर ट्रैफिक पुलिस और परिवहन विभाग संयुक्त रूप से निगरानी करेंगे।

50% कर्मचारियों को वर्क-फ्रॉम-होम

खराब एयर क्वालिटी के चलते दिल्ली सरकार ने सभी सरकारी और निजी संस्थानों में 50% कर्मचारियों के लिए वर्क-फ्रॉम-होम अनिवार्य कर दिया है। आदेश का उल्लंघन करने पर संस्थानों पर जुर्माना लगाया जाएगा।

ट्रैफिक जाम से निपटने को Google Maps की मदद

दिल्ली सरकार ट्रैफिक प्रबंधन सुधारने के लिए Google Maps के साथ साझेदारी पर काम कर रही है। ट्रैफिक सिग्नलों के डेटा एकीकरण और जाम-प्रवण क्षेत्रों की पहचान की जाएगी।
सरकार का लक्ष्य 100 नए ट्रैफिक हॉटस्पॉट चिन्हित कर वहां स्थायी समाधान लागू करना है।

धूल और कचरा प्रदूषण पर भी वार

PWD ने सड़कों के गड्ढों की निगरानी के लिए थर्ड पार्टी सर्वे सिस्टम लागू किया है, जिसके तहत 72 घंटे के भीतर मरम्मत अनिवार्य होगी।
इसके अलावा सालभर गड्ढों और प्रदूषण नियंत्रण उपायों का स्वतंत्र ऑडिट भी कराया जाएगा।

PUC केंद्रों पर बढ़ी भीड़

नए नियम लागू होने से पहले पेट्रोल पंपों पर स्थित PUC केंद्रों पर भारी भीड़ देखने को मिली। कई जगह सर्वर स्लो होने से दिक्कतें आईं, हालांकि एक दिन में सामान्य से कई गुना अधिक PUC सर्टिफिकेट जारी किए गए।

Saurabh Gupta
Author: Saurabh Gupta