ट्रेंडिंग स्टोरी
विज्ञापन

बरेली में गौकशी गिरोह पर पुलिस की कार्रवाई, मुठभेड़ के बाद दो शातिर आरोपी घायल अवस्था में गिरफ्तार

Spread the love

बरेली में गौकशी गिरोह पर पुलिस की कार्रवाई, मुठभेड़ के बाद दो शातिर आरोपी घायल अवस्था में गिरफ्तार

रिपोर्ट/सौरभ गुप्ता

बरेली। जनपद में गौकशी की घटनाओं पर रोक लगाने के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत थाना बारादरी पुलिस को अहम सफलता मिली है। देर रात पुलिस और गौकशी में संलिप्त बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें फायरिंग के दौरान दो शातिर आरोपी घायल हो गए। दोनों को मौके से गिरफ्तार कर इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पुलिस के अनुसार, 17/18 दिसंबर 2025 की रात गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी कि थाना बारादरी क्षेत्र में फाइव एंक्लेव के पीछे खेतों और जंगल के आसपास दो संदिग्ध व्यक्ति गौकशी की नीयत से घूम रहे हैं। सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने तत्काल घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू किया। खुद को पुलिस से घिरा देख आरोपियों ने जान से मारने की नीयत से फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने आत्मरक्षा में जवाबी कार्रवाई की, जिसमें दोनों आरोपियों के पैर में गोली लगी।

घायल अवस्था में गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों की पहचान रिजवान उर्फ पिन्ना निवासी सूफी टोला और जुनैद निवासी कटी कुईया, थाना बारादरी के रूप में हुई है। दोनों को पुलिस अभिरक्षा में जिला अस्पताल बरेली में भर्ती कराया गया है, जहां उनका उपचार चल रहा है।

पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से अवैध हथियार और गौकशी में इस्तेमाल होने वाले उपकरण बरामद किए हैं। रिजवान उर्फ पिन्ना के पास से 12 बोर का तमंचा, एक जिंदा कारतूस और दो खोखा कारतूस बरामद हुए हैं। वहीं जुनैद के पास से 315 बोर का तमंचा, एक जिंदा कारतूस और एक खोखा कारतूस मिला है। इसके साथ ही दोनों आरोपियों से मीट काटने का लकड़ी का गुटका, तीन चाकू, तीन रस्सियां, एक टॉर्च, चार प्लास्टिक की बोरियां और दो पिन्नियां भी बरामद की गई हैं।

पूछताछ के दौरान आरोपियों ने स्वीकार किया कि वे सुनसान इलाकों में घूमने वाले गौवंशीय पशुओं को पकड़कर उनकी गौकशी करते थे और मांस को चोरी-छिपे बेचते थे। इस संबंध में थाना बारादरी में संबंधित धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जा रही है।

पुलिस अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि जनपद में गौकशी और अन्य अवैध गतिविधियों के खिलाफ अभियान आगे भी पूरी सख्ती के साथ जारी रहेगा। कानून व्यवस्था बिगाड़ने वालों के खिलाफ किसी भी स्तर पर कोई ढिलाई नहीं बरती जाएगी।

Saurabh Gupta
Author: Saurabh Gupta