बिरले ही कैमरे में कैद होती है ऐसी इंसानियत, जंगल में दिल छू लेने वाला नज़ारा, देखें विडिओ
सुमात्रा। कुदरत कभी-कभी ऐसा दृश्य दिखा देती है, जो इंसानों को भी आईना दिखा जाए। सुमात्रा के घने जंगलों में आई भीषण बाढ़ के बीच एक ऐसा वाकया सामने आया, जिसने दुनिया भर के लोगों को हैरान कर दिया। उफनती नदी के बीच एक बाघ बुरी तरह फंसा हुआ था। चारों ओर पानी, बहाव तेज़ और बचने की कोई राह नहीं। शिकारी कहलाने वाला यह मांसाहारी उस वक्त खुद मौत से जूझ रहा था।
इसी दौरान वहां एक हाथी पहुंचा। जंगल का सबसे ताकतवर लेकिन शांत स्वभाव का यह शाकाहारी जानवर कुछ पल रुका, हालात को समझा और फिर जो किया, वह इतिहास बन गया। हाथी ने अपनी सूझबूझ और ताकत का इस्तेमाल करते हुए बाढ़ में फंसे बाघ को सहारा दिया। सूंड और शरीर के सहारे उसने बाघ को सुरक्षित दिशा की ओर धकेला, ताकि वह तेज़ बहाव से बाहर निकल सके।
हैरानी की बात यह रही कि जिस बाघ को आमतौर पर हाथी से दूरी बनाकर रखा जाता है, वही बाघ उस वक्त हाथी पर भरोसा करता दिखा। दोनों के बीच न कोई हमला, न डर—सिर्फ़ जीवन बचाने की जद्दोजहद। कुछ ही मिनटों की मशक्कत के बाद बाघ सुरक्षित ज़मीन पर पहुंच गया और बिना किसी आक्रामकता के जंगल की ओर ओझल हो गया।
इस पूरे दृश्य का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। लोग इसे “जंगल की सच्ची इंसानियत” बता रहे हैं। जहां इंसान धर्म, जाति और विचारधाराओं में उलझकर एक-दूसरे से लड़ते हैं, वहीं जंगल में मांसाहारी और शाकाहारी का यह मेल जीवन का सबसे बड़ा सबक दे गया।
यह घटना बताती है कि संकट के समय न दुश्मनी काम आती है, न पहचान—काम आती है तो सिर्फ़ मदद की भावना। सुमात्रा के जंगल से आया यह मूक संदेश आज पूरी दुनिया में गूंज रहा है।