ट्रेंडिंग स्टोरी
विज्ञापन

फिल्म अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा की पत्नी पूनम सिन्हा ने किया मेनका गांधी के शेल्टर होम का दौरा, पशु सेवा कार्यों की जमकर की सराहना

Spread the love

फिल्म अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा की पत्नी पूनम सिन्हा ने किया मेनका गांधी के शेल्टर होम का दौरा, पशु सेवा कार्यों की जमकर की सराहना

रिपोर्ट/सौरभ गुप्ता

बरेली। फिल्म जगत के जाने-माने अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा की पत्नी और समाजसेवा से जुड़ी पूनम सिन्हा मंगलवार को बरेली पहुंचीं। उनके बरेली आगमन पर रामगंगा स्थित मेनका गांधी द्वारा संचालित रोहिलखंड पशु-पक्षी शेल्टर होम में उनका भव्य स्वागत किया गया। इस अवसर पर सीता रसोई, पीएफए (पीपुल फॉर एनिमल्स) तथा राष्ट्रीय मानव संस्थान से जुड़े पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने उनसे शिष्टाचार मुलाकात की और पुष्पगुच्छ देकर अभिनंदन किया।

पूनम सिन्हा ने शेल्टर होम में रह रहे पीड़ित, घायल और बीमार पशुओं का निरीक्षण किया। उन्होंने गौशाला में मौजूद बीमार व असहाय गायों, बैलों, नंदी, कुत्तों और बंदरों के रखरखाव की जानकारी ली और पशु चिकित्सकों से उनके उपचार के बारे में विस्तार से चर्चा की। उन्होंने शेल्टर होम की स्वच्छता व्यवस्था, पशुओं के रहने-सहने की सुविधाओं और चिकित्सा उपचार की गुणवत्ता की खुले दिल से प्रशंसा की।

निरीक्षण के दौरान पूनम सिन्हा ने कहा कि जीव-जंतुओं की सेवा सबसे बड़ी मानव सेवा है। उन्होंने कहा कि समाज में ऐसे लोगों और संस्थाओं की संख्या बढ़नी चाहिए, जो निस्वार्थ भाव से बेसहारा और पीड़ित पशुओं के लिए काम कर रहे हैं। उन्होंने शेल्टर होम से जुड़े सभी कार्यकर्ताओं के प्रयासों को सराहते हुए कहा कि सीमित संसाधनों में भी जिस समर्पण और करुणा के साथ यह सेवा की जा रही है, वह अनुकरणीय है।

कार्यक्रम के दौरान पीएफए के सचिव राकेश यादव ने शेल्टर होम की गतिविधियों की जानकारी देते हुए बताया कि यहां घायल और बीमार पशुओं के इलाज के साथ-साथ उनके पुनर्वास का भी प्रयास किया जाता है। पीएफए उपाध्यक्ष धीरू यादव ने कहा कि पूनम सिन्हा जैसी जानी-मानी हस्ती का यहां आना पशु सेवा कार्यों के लिए प्रेरणादायक है।

इस मोके पर पीएफए के सचिव राकेश यादव, जितेंद्र रस्तोगी,रेस्क्यू प्रभारी धीरज पाठक, सह रेस्क्यू प्रभारी विक्रांत यादव, मोहित ठाकुर, सत्यप्रकाश, धीरू यादव,सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे। राष्ट्रीय मानव संस्थान से बिंदु इशिका सिंघानिया, नरेंद्र पाल, पवन निहालानी तथा सीता रसोई से प्रभात किशोर अग्रवाल, पंकज अग्रवाल और सविता अग्रवाल की भी सक्रिय मौजूदगी रही।

मीडिया से बात करते पूनम सिन्हा ने शेल्टर होम से जुड़े सभी लोगों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि पशु-पक्षियों के प्रति संवेदनशीलता ही एक सभ्य समाज की पहचान है। उन्होंने भविष्य में भी इस तरह के सेवा कार्यों से जुड़े रहने का भरोसा दिलाया।

Saurabh Gupta
Author: Saurabh Gupta