विडिओ सौजन्य : ANI
मथुरा–लखनऊ हाईवे बना आग का मैदान, बसों की भिड़ंत के बाद दहशत, चीख-पुकार और लपटें, देखें विडिओ…
मथुरा। मथुरा–लखनऊ हाईवे पर सोमवार को ऐसा खौफनाक मंजर देखने को मिला, जिसने राहगीरों की रूह तक दहला दी। तेज रफ्तार का कहर उस वक्त टूट पड़ा जब 7 बसें और 3 कारें एक-दूसरे से टकरा गईं। टक्कर इतनी भीषण थी कि कुछ ही पलों में कई बसों में आग भड़क उठी और हाईवे पर धुएं का गुबार छा गया।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, एक के बाद एक धमाके जैसे हालात बने, यात्री अपनी जान बचाने के लिए बसों से कूदते नजर आए। आग की लपटों, चीख-पुकार और अफरा-तफरी के बीच हाईवे पूरी तरह ठहर गया। इस दर्दनाक हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दर्जनों यात्री घायल बताए जा रहे हैं।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस, फायर ब्रिगेड और एंबुलेंस हरकत में आ गईं। दमकल की कई गाड़ियों ने घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। घायलों को तत्काल नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है। हादसे के कारण एक्सप्रेसवे पर लंबा जाम लग गया, जिसे देखते हुए पुलिस ने ट्रैफिक डायवर्ट कराया।
हादसे पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने तुरंत संज्ञान लेते हुए अधिकारियों को राहत-बचाव कार्य तेज करने के निर्देश दिए। सीएम योगी ने मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये और घायलों को पचास-पचास हजार रुपये की आर्थिक सहायता देने का ऐलान किया।
फिलहाल आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है। प्रशासन का कहना है कि स्थिति नियंत्रण में है, लेकिन इस हादसे ने एक बार फिर तेज रफ्तार और लापरवाही के खतरों पर बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है।