सीएम योगी के दौरे पर दो दिन तक बरेली में डायवर्जन लागू, पुराने रोडवेज स्टैंड से बस संचालन बंद
बरेली/मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के बरेली दौरे को देखते हुए शहर में दो दिन का विशेष डायवर्जन लागू कर दिया गया है। 10 और 11 दिसंबर को वीवीआईपी मूवमेंट के कारण भारी वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध रहेगा। इस दौरान पुराना रोडवेज बस अड्डा भी बंद रहेगा, जबकि सेटेलाइट बस अड्डे से बस संचालन सामान्य रूप से जारी रहेगा।
एसपी ट्रैफिक मोहम्मद अकमल खान ने एडवाइजरी जारी कर बताया कि सुरक्षा व सुचारु यातायात व्यवस्था के लिए बुधवार सुबह 7 बजे से लेकर कार्यक्रम समाप्ति तक कई प्रमुख मार्गों पर भारी वाहनों का प्रवेश रोका जाएगा।
क्या रहेगा बंद और कहां लागू होगा डायवर्जन
● 10 दिसंबर सुबह 7 बजे से 11 दिसंबर तक
परसाखेड़ा रोड नंबर 01, विलवा पुल, लालपुर कट, विलयधाम, नवदिया झादा, ट्रांसपोर्ट नगर, रामगंगा तिराहा और बुखारा मोड़ से भारी वाहनों का शहर में प्रवेश पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा।
भारी वाहनों व बसों के लिए वैकल्पिक मार्ग
● दिल्ली/रामपुर से बदायूं जाने वाले वाहन
झुमका तिराहा बड़ा बाईपास विलवा विलयधाम नवदिया झादा फरीदपुर फतेहगंज पूर्वी दातागंज देवचरा भमोरा मार्ग से आवागमन कर सकेंगे।
● नैनीताल/पीलीभीत रोड से बदायूं जाने वाले वाहन
उपरोक्त वैकल्पिक मार्ग से ही जाएंगे।
● दिल्ली/रामपुर से लखनऊ जाने वाले वाहन
बड़ा बाईपास झुमका विलवा विलयधाम फरीदपुर फतेहगंज पूर्वी मार्ग से गुजरेंगे।
लखनऊ से दिल्ली की ओर जाने वाले वाहन
फरीदपुर इन्वर्टिस तिराहा बड़ा बाईपास मार्ग का उपयोग करेंगे
बदायूं से बरेली आने वाले भारी वाहन
भमोरा देवचरा चौराहा दातागंज फतेहगंज पूर्वी इन्वर्टिस यूनिवर्सिटी ट्रांसपोर्ट नगर तक आ सकेंगे। दिल्ली जाने वाले वाहन बड़ा बाईपास से आगे बढ़ेंगे।
रोडवेज बसों के लिए विशेष व्यवस्था
बदायूं व लखनऊ की ओर से आने वाली रोडवेज बसें इन्वर्टिस तिराहा होकर सेटेलाइट बस स्टैंड तक जाएंगी।
दिल्ली, रामपुर, नैनीताल, पीलीभीत की ओर से आने वाली बसें झुमका विलवा विलयधाम इन्वर्टिस तिराहा होकर सेटेलाइट बस स्टैंड तक पहुंचेंगी।
पुराना रोडवेज बस अड्डा पूरी तरह बंद रहेगा, यहां से किसी भी बस का संचालन नहीं होगा।
मुख्यमंत्री के दौरे व वीवीआईपी मूवमेंट को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि वे निर्धारित वैकल्पिक मार्गों का ही उपयोग करें, ताकि किसी प्रकार की असुविधा न हो।
रिपोर्ट /सौरभ गुप्ता