ट्रेंडिंग स्टोरी
विज्ञापन

नवाबगंज मे पिछले 2 वर्ष से बकाया भुगतान पर किसानों में आक्रोश, नवाबगंज में अनिश्चितकालीन धरना जारी

Spread the love

नवाबगंज मे पिछले 2 वर्ष से बकाया भुगतान पर किसानों में आक्रोश, नवाबगंज में अनिश्चितकालीन धरना जारी

बरेली। नवाबगंज ओसवाल गन्ना किसानों के दो वर्षों से लंबित भुगतान को लेकर पैनी नज़र सामाजिक संस्था के नेतृत्व में शुरू हुआ अनिश्चितकालीन धरना गुरुवार को भी जारी रहा। संस्था की अध्यक्ष एडवोकेट सुनीता गंगवार व रोहिलखंड प्रांतीय हमारी पार्टी के उपाध्यक्ष के नेतृत्व में चल रहे इस आंदोलन को कई संगठनों का समर्थन मिला।
धरना स्थल पर पहुँचे भीम आर्मी व नवाबगंज अधिवक्ता संघ के प्रतिनिधियों ने किसानों की समस्याओं को गंभीर बताते हुए प्रशासन, स्थानीय जनप्रतिनिधियों, गन्ना समिति और चीनी मिल प्रबंधन को जिम्मेदार ठहराया। अधिवक्ता संघ के पूर्व अध्यक्ष एडवोकेट माजिद हुसैन ने कहा कि “सरकार किसानों की उपेक्षा कर रही है, क्षेत्र के नेता व गन्ना समिति मिलकर किसान हितों का शोषण कर रहे हैं।”
भीम आर्मी पदाधिकारियों ने भी किसानों पर हो रहे अत्याचार का विरोध करते हुए कहा कि न्याय की लड़ाई हर परिस्थिति में लड़ी जाएगी।
संस्था अध्यक्ष सुनीता गंगवार ने आरोप लगाया कि सत्ता से जुड़े कुछ लोग किसानों को धरने से रोक रहे हैं ताकि भुगतान रोका जा सके और बकाया धनराशि का “बंदरबांट” किया जा सके। उन्होंने कहा, “यह संघर्ष केवल भुगतान का नहीं, बल्कि नवाबगंज की गंदी राजनीति के खिलाफ भी है। जो किसान इस लड़ाई में डटे हैं, वही असली क्रांतिकारी हैं।”
धरने में किसान यूनियन के राम रतन गंगवार, ब्रह्मानंद गंगवार, अर्जुन गंगवार, बृजेश गंगवार सहित सैकड़ों किसान मौजूद रहे।

Saurabh Gupta
Author: Saurabh Gupta