ट्रेंडिंग स्टोरी
विज्ञापन

सीएम डैशबोर्ड रैंकिंग में बरेली की बड़ी गिरावट, 17 स्थान नीचे खिसककर 20वें नंबर पर पहुँचा जिला बरेली

Spread the love

सीएम डैशबोर्ड रैंकिंग में बरेली की बड़ी गिरावट, 17 स्थान नीचे खिसककर 20वें नंबर पर पहुँचा जिला बरेली

बरेली। नवंबर माह में राजस्व और विकास कार्यों की प्रगति को लेकर हुए मूल्यांकन में बरेली का प्रदर्शन उम्मीदों पर खरा नहीं उतर सका। बुधवार को जारी हुई सीएम डैशबोर्ड की रैंकिंग में जिला बरेली 17 पायदान की बड़ी गिरावट के साथ प्रदेश में 20वें स्थान पर पहुंच गया है। अक्टूबर माह की समीक्षा में बरेली तीसरे स्थान पर था, ऐसे में रैंकिंग में आई इस गिरावट ने प्रशासन की कार्यशैली पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।

रैंकिंग के अनुसार, नवंबर में शाहजहांपुर पहले, हरदोई दूसरे और श्रावस्ती तीसरे स्थान पर रहे। खास बात यह है कि अक्टूबर में पांचवें स्थान पर रहा शाहजहांपुर सीधे शीर्ष पर पहुंच गया, जबकि बरेली तीसरे से गिरकर 20वें नंबर पर आ गया।

सबसे खराब प्रदर्शन विकास विभाग का दर्ज किया गया है। अक्टूबर में जहां विकास कार्यक्रमों के आधार पर बरेली प्रदेश में तीसरे स्थान पर था, वहीं नवंबर की समीक्षा में यह सीधे 52वें स्थान पर पहुंच गया। विकास कार्यों में गिरावट का कारण कई विभागों की धीमी कार्यगति और लचर कार्यशैली मानी जा रही है। इसमें सिंचाई, समाज कल्याण सहित कई महत्वपूर्ण विभागों के अधिकारी शामिल बताए जा रहे हैं।

रैंकिंग जारी होने के बाद डीएम अविनाश सिंह ने देर शाम सभी विभागीय अधिकारियों को तलब कर आपात समीक्षा बैठक बुलाई। बैठक में डीएम ने अधिकारियों की कार्यप्रणाली पर नाराजगी जताते हुए जवाब-तलब किया। साथ ही लापरवाही बरतने वालों पर कार्रवाई के संकेत भी दिए।

जिले की रैंकिंग में आई इस बड़ी गिरावट ने विकास कार्यों की गति को लेकर प्रशासन को अलर्ट कर दिया है। आगामी समीक्षा से पहले विभागों को अपनी कार्यशैली सुधारने के निर्देश दिए गए हैं।

Saurabh Gupta
Author: Saurabh Gupta

विज्ञापन
ताजा खबर