ट्रेंडिंग स्टोरी
विज्ञापन

बरेली में बढ़ी सख्ती: बार-बार नियम तोड़ने पर 246 चालकों के ड्राइविंग लाइसेंस हुऐ निलंबित

Spread the love

बरेली में बढ़ी सख्ती: बार-बार नियम तोड़ने पर 246 चालकों के ड्राइविंग लाइसेंस हुऐ निलंबित

बरेली। जिले में यातायात नियमों की अनदेखी करने वालों पर इस बार सख्त कार्रवाई हुई है। परिवहन विभाग ने लगातार नियम तोड़ने वाले 246 वाहन चालकों के ड्राइविंग लाइसेंस निलंबित कर दिए हैं। इनमें 155 लाइसेंस बरेली पुलिस और परिवहन विभाग की रिपोर्ट के आधार पर, जबकि 91 लाइसेंस अन्य जिलों से प्राप्त रिपोर्टों के अनुसार निलंबित किए गए।

सड़क सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए पुलिस और आरटीओ की टीमें लगातार चेकिंग अभियान चला रही हैं, फिर भी बड़ी संख्या में लोग यातायात नियमों का पालन नहीं कर रहे। विभागीय आंकड़ों के मुताबिक, इस वर्ष अब तक बिना हेलमेट दोपहिया वाहन चलाने वाले 3,87,536 लोगों से जुर्माना वसूला गया है। इसके अलावा बिना सीट बेल्ट कार चलाने पर 6,277 चालान, ड्राइविंग के दौरान मोबाइल फोन इस्तेमाल करने पर 790 चालान, गलत दिशा में वाहन चलाने पर 1,828 चालान, और नशे की हालत में ड्राइविंग करते पकड़े गए 24 लोगों पर कार्रवाई की गई है।

आरटीओ (प्रवर्तन) प्रवण झा ने बताया कि यातायात नियमों के तहत, यदि कोई चालक एक वर्ष में तीन या अधिक बार नियम तोड़ते हुए पाया जाता है, तो उसका लाइसेंस निलंबित करने का प्रावधान है। निलंबित किए गए सभी चालक बार-बार उल्लंघन करने वाले आदतन नियम तोड़ने वाले हैं।

परिवहन विभाग ने अपील की है कि सड़क पर सुरक्षा सभी के लिए अनिवार्य है। नियमों का पालन करने से न केवल दुर्घटनाओं में कमी आती है, बल्कि जीवन भी सुरक्षित रहता है।

Saurabh Gupta
Author: Saurabh Gupta