
अवैध मुलाकात कराकर हत्या की साजिश रचने वाला 50 हजार का इनामी अफसार अहमद दिल्ली से गिरफ्तार
प्रयागराज एसटीएफ ने उमेश पाल हत्याकांड की साजिश में अहम भूमिका निभाने वाले 50 हजार रुपये के इनामी अपराधी अफसार अहमद को दिल्ली के अमर कॉलोनी से दबोच लिया। आरोपी को गिरफ्तार कर बरेली की बिथरी चैनपुर थाना पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया है। अफसार पर माफिया अतीक अहमद के भाई अशरफ से जेल में अवैध मुलाकात करवाने और उसी दौरान हत्या की योजना बनाने में साथ देने का आरोप है।
जेल में रची गई थी हत्या की पूरी साजिश
जाँच में यह सनसनीखेज खुलासा हुआ कि 7 मार्च 2023 को जिला कारागार बरेली में बंद अशरफ उर्फ खालिद अजीम से जेल वार्डन शिवहरी अवस्थी और अन्य कर्मचारियों की मिलीभगत से अवैध मुलाकात कराई गई। यह मुलाकात न सिर्फ नियमों के खिलाफ थी बल्कि इसी दौरान उमेश पाल और दो सरकारी गनरों की हत्या का ब्लूप्रिंट तैयार किया गया।
सीसीटीवी फुटेज और सीडीआर की जांच में पुष्टि हुई कि गुड्डू मुस्लिम, गुलाम, असद, अरमान, उस्मान और सदाकत खान समेत 9 लोग इसी अवैध मुलाकात में शामिल थे।
दिल्ली में छुपा था अफसार, एसटीएफ ने दबोचा
एसटीएफ प्रयागराज की टीम ने 10 दिसंबर 2025 को दिल्ली के अमर कॉलोनी क्षेत्र में दबिश देकर अफसार अहमद को गिरफ्तार किया। उसके खिलाफ बिथरी चैनपुर थाने में दर्ज मुकदमे में 50 हजार रुपये का इनाम घोषित था। गिरफ्तारी के बाद उसे बरेली लाकर जेल भेज दिया गया।
गंभीर धाराओं में था वांछित
अफसार के खिलाफ 2023 में धारा 147, 384, 506, 201, 120बी, 195ए, 34, 119 के साथ-साथ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धारा 7, 8, 13 और कारागार अधिनियम की धारा 42बी, 54 व CLA एक्ट की धारा 07 में केस दर्ज था।
अशरफ ने जेल से दी थी हत्या की हरी झंडी
जांच में यह भी सामने आया कि जेल में हुई इस अवैध मुलाकात के दौरान अशरफ ने उमेश पाल को समाप्त करने की मंजूरी दी थी। कुछ दिनों बाद ही 24 फरवरी 2023 को प्रयागराज में दिनदहाड़े उमेश पाल और दो सरकारी गनरों की गोली व बम से हत्या कर दी गई।
इसके बाद एसटीएफ और पुलिस ने लगातार अभियान चलाकर असद और गुलाम को एनकाउंटर में ढेर कर दिया।
वायरल वीडियो ने खोला पूरा राज
11 फरवरी को अशरफ से मिलने पहुंचे असद, गुड्डू मुस्लिम, गुलाम और उस्मान का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। इसी वीडियो के आधार पर जांच आगे बढ़ी और पूरे षड्यंत्र का पर्दाफाश हो गया।
बरेली के बिथरी चैनपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई
उमेश पाल हत्याकांड के बाद बिथरी चैनपुर पुलिस ने अशरफ, उसके साले सद्दाम, लल्ला गद्दी, जेल वार्डन शिवहरी अवस्थी, कैंटीन संचालक दयाराम उर्फ नन्हे और कई जेल कर्मचारियों पर मुकदमे दर्ज किए। लल्ला गद्दी समेत नौ लोगों को इस आधार पर जेल भेजा गया कि वे सद्दाम के लिए काम करते थे और उन्हीं के जरिए शूटर अशरफ तक पहुंचते थे।
तेजतरार एसएसपी अनुराग आर्य का बयान
एसएसपी अनुराग आर्य ने बताया कि “एसटीएफ ने उमेश पाल हत्याकांड की साजिश में शामिल 50 हजार के इनामी अफसार अहमद को दिल्ली से गिरफ्तार किया है। अवैध मुलाकात और प्लानिंग में उसकी सक्रिय भूमिका साबित हुई है। ऐसे अपराधियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई जारी रहेगी।”