गीता जयंती व तुलसी पूजन पर आज बरेली महानगर में संत श्री आसाराम जी बापू के शिष्यों द्वारा हरि नाम संकीर्तन पदयात्रा निकाली गई
पिछले वर्षों की भांति इस वर्ष भी महिला उत्थान मंडल बरेली और श्री योग वेदांत सेवा समिति बरेली के तत्वाधान में आज 07 दिसंबर को बरेली में संत श्री आसाराम बापू जी के शिष्यों द्वारा हरि नाम संकीर्तन पदयात्रा गीता जयंती व तुलसी पूजन वा मातृ पितृ पूजन दिवस के उपलक्ष में बरेली महानगर में निकाली गई । बरेली आश्रम के संचालक भानु प्रकाश ने बताया कि हरिनाम संकीर्तन पदयात्रा का शुभारंभ प्रातः 12:00 बजे डेलापीर मंडी से शुरू होकर डमरू चौराहा, एकता नगर,डीडी पुरम ,राम जानकी मंदिर ,धर्म कांटा चौराहा, श्री टीबरीनाथ नाथ मंदिर होते हुए मनोभूषण इंटर कॉलेज के मैदान पर विश्राम हुआ ।आज की इस विशाल हरिनाम संकीर्तन यात्रा में पूज्य श्री बापू जी के शिष्यों द्वारा विशाल रूप से अपनी उपस्थिति दर्ज कराई, जिसमें मुख्य रूप से बरेली बदायूं पीलीभीत रामपुर रुद्रपुर किच्छा शाहजहांपुर वा आसपास के भक्तों ने संकीर्तन शोभायात्रा में सम्मिलित होकर अपने-अपने पुण्य अर्जित किए।
बरेली नगर वासियों द्वारा जगह-जगह पुष्प वर्षा का हरि नाम संकीर्तन यात्रा का स्वागत किया गया ।
बरेली आश्रम के संचालक भानु प्रकाश ने बताया कि इस संकीर्तन यात्रा में गीता जयंती,तुलसी पूजन, मातृ पितृ पूजन दिवस वा व्यसनों से होने वाले नुकसान,भारतीय हिंदू संस्कृति के बारे में प्रचार प्रसार किया गया। सुंदर-सुंदर झांकियां यात्रा की शोभा को और बढ़ा रही थी। झांकियां के माध्यम से महिला उत्थान मंडल द्वारा हिन्दू संस्कृति का प्रचार प्रसार किया था संकीर्तन यात्रा में बापूजी के सभी शिष्य नाचते गाते झूमते हुए चल रहे थे ।
महिला उत्थान मंडल बरेली द्वारा पूरी पदयात्रा के दौरान तुलसी जी के पौधे बांटे गए वा प्रसाद वितरित किया गया। संकीर्तन शोभा यात्रा का समापन मनोभूषण इंटर कॉलेज मैदान पर हुआ जिसमें समापन पर संकीर्तन हुआ बापू श्री बापू जी की विशाल आरती हुई उसके बाद सभी उपस्थित भक्त भंडारा प्रसाद वितरित किया गया महिला उत्थान मंडल की ओर से समस्त बरेली वीडियो को पधारे भक्तों को यात्रा में सम्मिलित हुए सभी भक्तों को पुलिस प्रशासन को न्यूज़ मीडिया को व उन सभी को जिन्होंने प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से हरिनाम संकीर्तन शोभायात्रा निकालने में कोई ना कोई सेवा की है,उन सभी को धन्यवाद दिया।
यह कीर्तन यात्रा पहली बार 2023 में निकाली गई थी और इसे हर साल 25 दिसंबर को तुलसी पूजन दिवस तथा 14 फरवरी या मार्च में पितृ पूजन दिवस के शुभ संदेश के प्रचार के लिए आयोजित किया जाता है।
इस वर्ष यात्रा में लगभग 25 दोपहिया वाहन, लगभग 25 चारपहिया वाहन, एक बड़ी साउंड गाड़ी, और सैकडो श्रद्धालु पैदल शामिल रहे। कुल मिलाकर लोगों ने इस आध्यात्मिक आयोजन में भाग लिया।
समिती अध्यक्ष ने बताया कि पूज्य गुरुदेव संत श्री आशाराम जी बापू के चरणों का आशीर्वाद लेकर समिति के पदाधिकारी एवं भक्तगण झूमते-गाते, भजन-कीर्तन करते हुए हर स्थान पर सत्साहित्य, ऋषि प्रसाद पत्रिका एवं गोला-मिश्री का वितरण करते हुए लोगों को सात्विक जीवन की प्रेरणा देते हैं। यह परंपरागत यात्रा न केवल लोगों को आध्यात्मिकता से जोड़ती है बल्कि समुदाय में भाईचारे और सांस्कृतिक मूल्यों को भी बढ़ावा देती है।
यात्रा का आयोजन श्री योग वेदांत सेवा समिति बरेली वा महिला उत्थान मंडल बरेली की अध्यक्ष विभा गुप्ता, राधा गुप्ता, अंजू ओझा, पुष्पा सक्सेना एवं अन्य सदस्यों के समन्वय से संपन्न हुआ। इस आयोजन ने धार्मिक एवं सामाजिक एकता की भावना को मजबूत किया और समस्त श्रद्धालुओं के दिलों में आध्यात्मिक ऊर्जा भर दी।