ट्रेंडिंग स्टोरी
विज्ञापन

दहेज़ के लिए फिर हुई महिला की मौत, बिखर गया परिवार, परिजनों ने लगाया दहेज हत्या का आरोप

Spread the love

दहेज़ के लिए फिर हुई महिला की मौत, बिखर गया परिवार, परिजनों ने लगाया दहेज हत्या का आरोप

बदायूं की रहने वाली एक युवती की बरेली के निजी मिशन अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई। मृतका के परिजनों ने इसे दहेज हत्या करार देते हुए ससुराल पक्ष पर गंभीर आरोप लगाए हैं।

परिजनों के अनुसार, विवाह के बाद से ही ससुराल वाले दहेज में अतिरिक्त सामान की मांग को लेकर युवती को प्रताड़ित करते थे। उनका कहना है कि घटना वाले दिन भी युवती को बेरहमी से पीटा गया और कथित रूप से किसी जहरीले पदार्थ का सेवन कराया गया।

स्थिति बिगड़ने पर परिवार को सूचना दी गई। परिजन तुरंत युवती को गंभीर हालत में बरेली के मिशन अस्पताल लाए, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।

परिजनों ने ससुराल पक्ष के कई लोगों के खिलाफ पुलिस को सूचना दी है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के वास्तविक कारणों की पुष्टि हो सकेगी और उसी आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

घटना के बाद मृतका के मायके में कोहराम मचा हुआ है, जबकि गांव में भी इस कथित दहेज हत्या को लेकर आक्रोश है।

BYTE: दीपक – मृतका का पति
BYTE: हाकिम सिंह – मृतका के पिता
BYTE: कमलेश – मृतका की मां

Saurabh Gupta
Author: Saurabh Gupta