ट्रेंडिंग स्टोरी
विज्ञापन

हरदोई में रिश्तों की मर्यादा टूटी, रेल की पटरियों पर थम गई दो जिंदगियां, परिवार मे मचा हाहाकार

Spread the love

 

हरदोई में रिश्तों की मर्यादा टूटी, रेल की पटरियों पर थम गई दो जिंदगियां, परिवार मे मचा हाहाकार

परिवार के दबाव और प्रेम के टकराव में सगे जीजा–साली ने चुना मौत का खतरनाक रास्ता

रिपोर्ट : हरदोई ब्यूरो

हरदोई!  उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां प्रेम और पारिवारिक बंदिशों के बीच फंसे जीजा–साली ने एक साथ आत्मघाती कदम उठा लिया। दोनों ने रेलवे ट्रैक पर हाथ थामे खड़े होकर ट्रेन के आगे कूदकर जान दे दी। पलभर में खुशियों के सपने चकनाचूर हो गए और मौके पर अफरा-तफरी मच गई।

घटना इतनी भयावह थी कि गुजरती हावड़ा–काठगोदाम बाघ एक्सप्रेस को करीब 45 मिनट तक रोकना पड़ा। ट्रेन के रुकते ही रेलवे लाइन के आसपास लोगों की भीड़ जमा हो गई। पुलिस मौके पर पहुंची और क्षत-विक्षत शवों को समेटकर पॉलिथीन में भरते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पूरे इलाके में सन्नाटा और दहशत का माहौल रहा।

पुलिस जांच में सामने आया कि मृतक रितेश सिंह (28) का अपने छोटे भाई की साली मुस्कान के साथ पिछले दो वर्षों से प्रेम-प्रसंग चल रहा था। दोनों एक-दूसरे के साथ जीवन बिताने का सपना देख रहे थे, लेकिन जब परिजनों को इस रिश्ते की भनक लगी तो घर में विरोध शुरू हो गया। मुस्कान के लिए अलग लड़का तलाशने की तैयारी ने हालात और बिगाड़ दिए। परिवार की नाराजगी और सामाजिक दबाव के बीच दोनों खुद को अकेला महसूस करने लगे।

बताया जा रहा है कि इसी तनाव में उन्होंने खौफनाक फैसला लिया। पुलिस के अनुसार, आत्महत्या से पहले किसी तरह का सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है, लेकिन परिस्थितिजन्य साक्ष्य प्रेम संबंध और पारिवारिक विरोध की ओर इशारा कर रहे हैं। मामले की जांच जारी है और परिजनों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं।

यह घटना एक बार फिर सवाल खड़े करती है कि सामाजिक बंदिशें और संवाद की कमी किस तरह युवाओं को चरम कदम उठाने पर मजबूर कर देती हैं। रिश्तों की उलझन में फंसी ये दो जिंदगियां अब सिर्फ एक दर्दनाक कहानी बनकर रह गई हैं।

Saurabh Gupta
Author: Saurabh Gupta