बरेली के फ़ाइक इंक्लेव में सजी कला और सम्मान की महफ़िल, हास्य कलाकर संजय मिश्रा का हुआ गर्मजोशी से स्वागत

Spread the love

 

बरेली के फ़ाइक इंक्लेव में सजी कला और सम्मान की महफ़िल, हास्य कलाकर संजय मिश्रा का हुआ गर्मजोशी से स्वागत

सपा नेताओं से मुलाक़ात, स्थानीय लोगों में दिखा उत्साह

रिपोर्ट : सौरभ गुप्ता

बरेली। शनिवार को फ़ाइक इंक्लेव कॉलोनी उस समय खास बन गई, जब देश के मशहूर कलाकार संजय मिश्रा वहां पहुंचे। उनके आगमन की खबर मिलते ही इलाके में उत्साह का माहौल बन गया। कला और सिनेमा जगत में अपनी विशिष्ट पहचान रखने वाले संजय मिश्रा से मिलने के लिए बड़ी संख्या में लोग एकत्रित हुए।

इस अवसर पर समाजवादी पार्टी के जिला उपाध्यक्ष हैदर अली ने उनका फूल-मालाओं से स्वागत कर उन्हें बरेली आने पर शुभकामनाएं दीं। हैदर अली ने कहा कि संजय मिश्रा जैसे संवेदनशील कलाकार समाज को सोचने की नई दिशा देते हैं और उनकी सादगी हर किसी को प्रभावित करती है।

स्वागत समारोह में बंटी खान, शारिक़ खान, जावेद बंटी, नसीम सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे। सभी ने कलाकार से मुलाकात कर उनके अभिनय और सामाजिक सरोकारों की सराहना की। संजय मिश्रा ने भी बरेली के लोगों के प्रेम और अपनत्व की प्रशंसा करते हुए कहा कि उन्हें यहां आकर हमेशा आत्मीयता का अनुभव होता है।

Saurabh Gupta
Author: Saurabh Gupta