ट्रेंडिंग स्टोरी
विज्ञापन

कैफे बर्थडे पार्टी बवाल का मुख्य आरोपी ऋषभ ठाकुर कोर्ट में हुआ पेश, सरेंडर से पहले वीडियो वायरल

Spread the love

 

कैफे बर्थडे पार्टी बवाल का मुख्य आरोपी ऋषभ ठाकुर कोर्ट में हुआ पेश, सरेंडर से पहले वीडियो वायरल

रिपोर्ट/सौरभ गुप्ता

बरेली।नगर क्षेत्र में एक कैफे में नर्सिंग छात्रा की बर्थडे पार्टी के दौरान हुए बवाल के मामले में फरार चल रहा मुख्य आरोपी ऋषभ ठाकुर आखिरकार न्यायालय में पेश हो गया।

लंबे समय से पुलिस की गिरफ्त से बाहर चल रहा आरोपी न्यायालय में सरेंडर करने के बाद एक बार फिर चर्चा में आ गया है।

घटना उस समय हुई थी, जब एक नर्सिंग छात्रा अपने दोस्तों के साथ कैफे में जन्मदिन मना रही थी।

आरोप है कि इसी दौरान ऋषभ ठाकुर अपने कुछ साथियों के साथ कैफे में घुसा और वहां मौजूद लोगों के साथ मारपीट शुरू कर दी।

इस दौरान महिलाओं के साथ अभद्रता और कैफे में तोड़फोड़ किए जाने की भी शिकायत सामने आई थी।

पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ था, जिसके बाद पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए मारपीट के आरोप में छह लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था।

हालांकि मुख्य आरोपी ऋषभ ठाकुर घटना के बाद से लगातार फरार चल रहा था, जिसे लेकर पुलिस लगातार दबिश दे रही थी।

इसी बीच जानकारी सामने आई है कि ऋषभ ठाकुर ने कोतवाली थाना क्षेत्र में स्थित न्यायालय में सरेंडर कर दिया। सरेंडर से पहले उसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसमें वह अपने कुछ साथियों के साथ कचहरी रोड पर खुलेआम घूमता नजर आ रहा है।

वायरल वीडियो के सामने आने के बाद पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी सवाल उठने लगे हैं। लोगों का कहना है कि जिस आरोपी को पुलिस लंबे समय से तलाश रही थी, वह खुलेआम शहर में घूमता रहा और अंततः खुद ही न्यायालय पहुंचकर सरेंडर कर गया।

फिलहाल न्यायालय की प्रक्रिया पूरी होने के बाद पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है। मामले को लेकर प्रशासन और पुलिस की भूमिका पर नजर बनी हुई है।

Saurabh Gupta
Author: Saurabh Gupta