ट्रेंडिंग स्टोरी
विज्ञापन

सोनू कश्यप हत्याकांड पर निषाद पार्टी का आक्रोश, मुख्यमंत्री से न्याय की गुहार

Spread the love

 

सोनू कश्यप हत्याकांड पर निषाद पार्टी का आक्रोश, मुख्यमंत्री से न्याय की गुहार

निष्पक्ष जांच, एक करोड़ मुआवजा और फास्ट ट्रैक सुनवाई की मांग

रिपोर्ट : सौरभ गुप्ता

बरेली। मेरठ जिले में मछुआ समाज से जुड़े युवक सोनू कश्यप की संदिग्ध हालात में हुई मौत को लेकर निषाद पार्टी ने प्रशासन पर गंभीर सवाल खड़े किए हैं। निर्बल इंडियन शोषित हमारा आम दल (निषाद पार्टी) के प्रदेश सचिव ईश्वर दयाल कश्यप के नेतृत्व में पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन जिला अधिकारी कार्यालय में सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा।

ईश्वर दयाल कश्यप ने कहा कि सोनू कश्यप की मौत साधारण घटना नहीं है और पूरे मामले की निष्पक्ष व उच्चस्तरीय जांच कराई जानी चाहिए, ताकि पीड़ित परिवार को न्याय मिल सके। उन्होंने स्पष्ट किया कि यह पहल पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश सरकार में मत्स्य विभाग के कैबिनेट मंत्री डॉ. संजय कुमार निषाद के निर्देश पर की गई है।

निषाद पार्टी का आरोप है कि प्रशासन को बार-बार अवगत कराने के बावजूद अब तक निष्पक्ष कार्रवाई नहीं हुई, जिससे समाज में भारी आक्रोश है। पार्टी नेताओं का कहना है कि शुरुआती स्तर पर ही मामले को दबाने की कोशिश की गई। साथ ही डॉ. संजय कुमार निषाद को मेरठ जाने से गाजियाबाद सीमा पर रोके जाने को पार्टी ने संवैधानिक अधिकारों का उल्लंघन बताया, जबकि अन्य जनप्रतिनिधियों को पीड़ित परिवार से मिलने की अनुमति दी गई।

ज्ञापन के माध्यम से मुख्यमंत्री से दोषी अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई, पीड़ित परिवार को एक करोड़ रुपये का मुआवजा, परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी, भूमि पट्टा, सुरक्षा व्यवस्था और मामले की फास्ट ट्रैक कोर्ट में सुनवाई कराने की मांग की गई है।

इस दौरान लालता प्रसाद कश्यप, गणेश कश्यप, हेमंत कश्यप, विनय कश्यप, चेतराम कश्यप, धर्मेंद्र कश्यप, संत कुमार, रामनाथ कश्यप, रामपाल कश्यप, शेर सिंह समेत बड़ी संख्या में पार्टी पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Saurabh Gupta
Author: Saurabh Gupta