
इंस्पेक्टर से पंगा, बेटे ने चलाई चाकू… तौफीक प्रधान खानदान की दबंगई पर पुलिस का करारा वार
सलाम नहीं किया तो मार डालूंगा! हिस्ट्रीशीटर तौफीक प्रधान का बेटा चाकू समेत जेल रवाना
कानून को खुली चुनौती: बाप की बदतमीजी, बेटे की चाकूबाजी… आखिरकार पुलिस ने तोड़ी दबंगई
विशेष रिपोर्ट
रिपोर्ट: सौरभ गुप्ता
बरेली! बारादरी थाना क्षेत्र में कानून को ठेंगा दिखाने वाली दबंगई का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। हिस्ट्रीशीटर तौफीक प्रधान के बेटे आफताब ने महज इस बात पर एक युवक पर जानलेवा हमला कर दिया कि वह उसे और उसके पिता को सलाम नहीं करता था।
आरोपी आफताब ने अपने साथियों के साथ मिलकर युवक को बीच सड़क घेरा, पहले गाली-गलौज की और फिर चाकू निकालकर हमला कर दिया। अचानक हुए इस हमले में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।
जान बचाकर थाने पहुंचा पीड़ित
घायल युवक किसी तरह हमलावरों के चंगुल से बच निकला और सीधे बारादरी थाने पहुंचकर पुलिस को पूरी घटना से अवगत कराया। दिनदहाड़े हुई इस वारदात से इलाके में दहशत फैल गई, वहीं स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश देखने को मिला।
इंस्पेक्टर से बदतमीजी के बाद बढ़ी पुलिस की नजर
गौरतलब है कि कुछ दिन पहले हिस्ट्रीशीटर तौफीक प्रधान खुद बारादरी थाना प्रभारी धनंजय पांडे से फोन पर अभद्रता कर चुका है। उस घटना के बाद से ही पुलिस तौफीक प्रधान और उसके परिवार की गतिविधियों पर पैनी नजर रखे हुए थी।
बेटे आफताब की इस चाकूबाजी ने पुलिस को सख्त कार्रवाई का पूरा आधार दे दिया।
🔪 नाजायज चाकू बरामद, सीधा जेल
मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी आफताब को गिरफ्तार कर लिया। तलाशी के दौरान उसके पास से वारदात में इस्तेमाल किया गया नाजायज चाकू भी बरामद हुआ। आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।
घटना में शामिल दो अन्य आरोपियों को भी पुलिस ने दबोच लिया है, जिन्हें कोर्ट के आदेश पर भारी मुचलके में पाबंद किया गया।
खुद को गैंगस्टर समझता था आफताब
पुलिस पूछताछ में खुलासा हुआ है कि आफताब इलाके में युवकों की टोली बनाकर खुद को दबंग और सरगना मानता था। छोटी-छोटी बातों पर धमकाना, रौब दिखाना और डर का माहौल बनाना उसकी आदत बन चुकी थी।
पुलिस का सख्त संदेश, पुलिस अधिकारियों ने दो टूक कहा है कि
“दबंगई, धमकी और हिंसा किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। कानून से ऊपर खुद को समझने वालों के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी।”