हाईवे बना नशा तस्करी का अड्डा, IPS अंशिका वर्मा के नेतृत्व में 3 तस्कर दबोचे गए

Spread the love

हाईवे बना नशा तस्करी का अड्डा, IPS अंशिका वर्मा के नेतृत्व में 3 तस्कर दबोचे गए

IPS अंशिका वर्मा की सख्ती से हाईवे पर नशे की बड़ी खेप पकड़ी गई, 1.40 करोड़ की मॉरफीन जब्त

बरेली में नशा नेटवर्क पर करारा प्रहार, मणिपुर से लाई जा रही मॉरफीन के साथ तीन गिरफ्तार

रिपोर्ट: सौरभ गुप्ता

बरेली। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य के निर्देश पर जिले में नशा तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है।

एसपी साउथ IPS अंशिका वर्मा के नेतृत्व और सख्त निगरानी में फरीदपुर थाना पुलिस और एसओजी टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए बरेली–शाहजहांपुर हाईवे पर भारी मात्रा में मॉरफीन बरामद की है।

हाईवे पर सप्लाई से पहले पकड़े गए तस्कर

पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि कुछ नशा तस्कर हाईवे किनारे खड़े एक ट्रक में नशीले पदार्थ की सप्लाई की तैयारी कर रहे हैं। सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने रेशमबाग फ्लाईओवर के पास घेराबंदी कर छापा मारा।

इस दौरान पुलिस ने 1 किलो 400 ग्राम मॉरफीन के साथ अफजल, हसनैन खान और तसलीम को मौके से गिरफ्तार कर लिया, जबकि वसीम नाम का आरोपी भागने में सफल हो गया। बरामद मॉरफीन की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 1 करोड़ 40 लाख रुपये आंकी गई है।

ट्रक, मोबाइल और नोट गिनने की मशीन भी हुई बरामद

तलाशी के दौरान पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से एक आईसर कैंटर ट्रक, तीन मोबाइल फोन और नोट गिनने की मशीन बरामद की। पूछताछ में खुलासा हुआ कि यह मशीन नशा तस्करी से होने वाली बड़ी रकम गिनने के लिए इस्तेमाल की जाती थी।

मणिपुर से लाई जा रही थी नशे की खेप

पूछताछ में सामने आया कि मॉरफीन की यह खेप मणिपुर से ट्रक के माध्यम से लाई जाती थी। ट्रक को अफजल चलाता था, जबकि फरार आरोपी वसीम का सीधा संपर्क नशा सप्लायरों से था और वही पूरी डील को मैनेज करता था।

आपराधिक इतिहास की जांच हुई तेज

पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार गिरफ्तार आरोपी तसलीम के खिलाफ पहले से एनडीपीएस एक्ट, मारपीट और जुआ अधिनियम सहित कई मुकदमे दर्ज हैं। अन्य आरोपियों के आपराधिक रिकॉर्ड की भी गहनता से जांच की जा रही है।

एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा हुआ दर्ज

फरीदपुर थाना प्रभारी राधेश्याम ने बताया कि गिरफ्तार तीनों आरोपियों और फरार वसीम के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की सख्त धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। फरार आरोपी की गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दी जा रही है।

इस बड़ी कार्रवाई के बाद जिले में नशा तस्करों के नेटवर्क में हड़कंप मचा हुआ है। IPS अंशिका वर्मा के नेतृत्व में की गई यह कार्रवाई नशे के खिलाफ पुलिस की अब तक की सबसे अहम सफलताओं में से एक मानी जा रही है।

Saurabh Gupta
Author: Saurabh Gupta