ट्रेंडिंग स्टोरी
विज्ञापन

डिप्टी CM केशव प्रसाद मौर्य को लेकर सियासी बम!

Spread the love

डिप्टी CM केशव प्रसाद मौर्य को लेकर सियासी बम!

सपा सांसद का दावा—“डिप्टी सीएम खुद हमारे संपर्क में”, यूपी की राजनीति में हलचल हुई तेज

रिपोर्ट : चंदौली ब्यूरो

चंदौली। उत्तर प्रदेश की राजनीति में 2027 विधानसभा चुनाव से पहले ही बयानबाज़ी अपने चरम पर पहुंचती दिख रही है। बीजेपी और समाजवादी पार्टी के बीच जुबानी जंग लगातार तेज होती जा रही है। इसी कड़ी में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य को लेकर समाजवादी पार्टी की ओर से ऐसा बयान आया है, जिसने सियासी गलियारों में नई चर्चाओं को जन्म दे दिया है।

क्या बोले सपा सांसद वीरेंद्र सिंह?

चंदौली से समाजवादी पार्टी के सांसद वीरेंद्र सिंह ने मीडिया से बातचीत में दावा किया कि डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य खुद समाजवादी पार्टी के संपर्क में हैं। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि सिराथू से जुड़े रहने के दौरान केशव मौर्य का सपा से संवाद रहा है।

सांसद ने यह भी जोड़ा कि यदि कभी पार्टी में शामिल करने का सवाल उठा, तो अंतिम फैसला सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ही करेंगे।

बयान के पीछे की सियासत

दरअसल, कुछ दिन पहले केशव प्रसाद मौर्य ने दावा किया था कि समाजवादी पार्टी के कई नेता और विधायक बीजेपी के संपर्क में हैं और पार्टी में शामिल होना चाहते हैं। इसी बयान के जवाब में सपा की तरफ से यह पलटवार सामने आया है, जिसे राजनीतिक संतुलन बिगाड़ने वाली चाल माना जा रहा है।

मज़ाक या सियासी संकेत?

हालांकि वीरेंद्र सिंह ने यह बातें हल्के-फुल्के और मज़ाकिया लहजे में कहीं, लेकिन राजनीति में हर शब्द का मतलब निकाला जाता है। उन्होंने यहां तक कह दिया कि भगवान श्रीराम भी समाजवादी विचारधारा के प्रतीक हैं, जिससे बयान और ज्यादा सुर्खियों में आ गया।

2027 चुनाव से पहले BJP–SP की सियासी जंग तेज

केशव मौर्य के बयान पर सपा का सीधा पलटवार

मज़ाक में कही बातों के गहरे राजनीतिक मायने

अब सवाल यही है कि….. बीजेपी इस दावे पर क्या प्रतिक्रिया देती है? क्या यह सिर्फ चुनावी बयानबाज़ी है या किसी बड़े राजनीतिक घटनाक्रम का संकेत? आने वाले दिनों में यूपी की राजनीति और भी गर्म होने के आसार हैं।

Saurabh Gupta
Author: Saurabh Gupta