
राष्ट्रीय युवा दिवस पर बरेली कैंट में जोश का सैलाब, ‘रन फॉर विकसित भारत-2047’ में 1500 धावकों की भागीदारी
फिटनेस, पर्यावरण और राष्ट्र निर्माण का संदेश: बरेली कैंट में ऐतिहासिक मिनी मैराथन का आयोजन
‘विकसित भारत-2047’ के संकल्प के साथ दौड़ा बरेली, युवाओं से लेकर बुजुर्गों तक दिखा उत्साह
रिपोर्ट : सौरभ गुप्ता
बरेली। राष्ट्रीय युवा दिवस 2026 के अवसर पर बरेली कैंट क्षेत्र स्थित मेजर ध्यानचंद स्पोर्ट्स स्टेडियम में ‘रन फॉर विकसित भारत–2047’ थीम पर भव्य मिनी मैराथन का सफल आयोजन किया गया। कार्यक्रम में युवाओं के साथ महिलाओं और वरिष्ठ नागरिकों ने भी बढ़-चढ़कर भाग लिया और फिट इंडिया, पर्यावरण संरक्षण एवं राष्ट्र निर्माण का मजबूत संदेश दिया।
मिनी मैराथन को कैंट विधायक संजीव अग्रवाल, लेफ्टिनेंट जनरल एवं जीओसी डीजी मिश्रा तथा कैंटोनमेंट बोर्ड की मुख्य कार्यपालक अधिकारी डॉ. तनु जैन ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। कार्यक्रम की शुरुआत स्वामी विवेकानंद के चित्र पर पुष्प अर्पित कर और दीप प्रज्वलन के साथ उन्हें श्रद्धांजलि देकर की गई।

इस अवसर पर प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए लेफ्टिनेंट जनरल डीजी मिश्रा ने कहा कि बरेली के युवा खेल प्रतिभा से भरपूर हैं और आने वाले समय में ओलंपिक जैसे अंतरराष्ट्रीय मंचों पर देश के लिए स्वर्ण पदक जीतकर जिले और प्रदेश का नाम रोशन करेंगे।
कैंट विधायक संजीव अग्रवाल ने केंद्र सरकार की ‘खेलो इंडिया’ योजना का उल्लेख करते हुए कहा कि इससे देश में खेल संस्कृति को बढ़ावा मिला है और स्थानीय खिलाड़ियों को बेहतर प्रशिक्षण, संसाधन और अवसर प्राप्त हो रहे हैं।

कैंटोनमेंट बोर्ड की सीईओ डॉ. तनु जैन ने बताया कि इस आयोजन का उद्देश्य ‘विकसित भारत–2047’ के विजन को जन-जन तक पहुंचाना, युवाओं में फिटनेस के प्रति जागरूकता बढ़ाना और पर्यावरण संरक्षण का संदेश देना है।
5 किलोमीटर लंबी इस मैराथन में 13 से 60 वर्ष आयु वर्ग के प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। कुल 1500 पंजीकृत धावकों ने तीन अलग-अलग श्रेणियों में अपनी क्षमता, ऊर्जा और अनुशासन का प्रदर्शन किया।

मैराथन का रूट मेजर ध्यानचंद स्पोर्ट्स स्टेडियम से शुरू होकर युगवीणा चौक, पहलवान बाबा मंदिर, बिशप चौक, कारगिल चौक और शहीद चौक से गुजरते हुए पुनः स्टेडियम पर समाप्त हुआ। पूरे मार्ग में देशभक्ति, अनुशासन और उत्साह का अद्भुत नजारा देखने को मिला।
इस आयोजन में सेना के जवानों, पुलिसकर्मियों और प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे युवाओं ने भी बड़ी संख्या में भागीदारी की। प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले को ₹5000, द्वितीय स्थान पर ₹2500 तथा तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले को ₹1500 का पुरस्कार प्रदान किया गया।