
309 पाउंड कोकीन के साथ दो भारतीय ट्रक ड्राइवर गिरफ्तार
अमेरिका में हाईवे जांच के दौरान खुला अंतरराष्ट्रीय ड्रग नेटवर्क का राज
कोकीन की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 7 मिलियन डॉलर
रिपोर्ट : ब्यूरो, नई दिल्ली
अमेरिका। अमेरिका में नशीले पदार्थों की तस्करी के एक बड़े मामले का खुलासा हुआ है। हाईवे पर नियमित जांच के दौरान एक सेमी-ट्रक से भारी मात्रा में कोकीन बरामद की गई, जिसके बाद दो भारतीय मूल के ट्रक चालकों को हिरासत में लिया गया।
7 मिलियन डॉलर की ड्रग्स, हजारों जिंदगियों पर मंडरा रहा था खतरा
अधिकारियों के अनुसार, बरामद कोकीन से 1 लाख से अधिक लोगों की जान जा सकती थी
जांच एजेंसियों के मुताबिक ट्रक के स्लीपर बर्थ में छिपाकर रखी गई 309 पाउंड (करीब 140 किलो) कोकीन की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 7 मिलियन डॉलर आंकी गई है। सुरक्षा एजेंसियों का दावा है कि यह मात्रा बड़े पैमाने पर जानलेवा साबित हो सकती थी।
स्निफर डॉग ने खोला राज, कंबल में छिपे मिले ड्रग बॉक्स
हाईवे पर रूटीन इंस्पेक्शन बना तस्करों के लिए काल
सूत्रों के अनुसार, हाईवे पर निरीक्षण के दौरान स्निफर डॉग यूनिट ने ट्रक में संदिग्ध गंध की ओर इशारा किया। तलाशी लेने पर ट्रक के अंदर कंबल से ढके कई कार्डबोर्ड बॉक्स मिले, जिनमें कोकीन भरी हुई थी। इसके बाद दोनों चालकों को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया।
अवैध एंट्री से लेकर ड्राइविंग लाइसेंस तक उठे सवाल
अमेरिकी नीतियों पर DHS का तीखा हमला
जांच में सामने आया है कि दोनों आरोपी अवैध तरीके से अमेरिका में दाखिल हुए थे। अमेरिकी गृह सुरक्षा विभाग (DHS) ने इस मामले को गंभीर सुरक्षा चूक बताते हुए कुछ राज्यों की नीतियों पर सवाल खड़े किए हैं। अधिकारियों का कहना है कि ऐसे मामलों से आम नागरिकों की सुरक्षा खतरे में पड़ सकती है।
फिलहाल दोनों आरोपियों को काउंटी जेल में रखा गया है और उन पर ड्रग तस्करी व इमिग्रेशन उल्लंघन के तहत कार्रवाई की जा रही है। मामले में आगे की जांच जारी है और अंतरराष्ट्रीय नेटवर्क के अन्य कनेक्शनों की भी पड़ताल की जा रही है।