ट्रेंडिंग स्टोरी
विज्ञापन

उत्तर प्रदेश में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल : 20 आईपीएस अधिकारियों के तबादले, कई जिलों के पुलिस कप्तान बदले

Spread the love

उत्तर प्रदेश में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल : 20 आईपीएस अधिकारियों के तबादले, कई जिलों के पुलिस कप्तान बदले

रिपोर्ट : ब्यूरो, लखनऊ।

उत्तर प्रदेश सरकार ने पुलिस प्रशासन में बड़ा फेरबदल करते हुए 20 आईपीएस अधिकारियों के तबादले कर दिए हैं। इस तबादला सूची में कई वरिष्ठ अधिकारियों को नई जिम्मेदारियाँ सौंपी गई हैं, जबकि कुछ अधिकारियों को महत्वपूर्ण जिलों की कमान दी गई है। तबादलों का उद्देश्य प्रशासनिक कार्यक्षमता बढ़ाना और कानून-व्यवस्था को और मजबूत करना बताया जा रहा है।

मुख्यालय से जिलों तक बदलाव

तबादला आदेश के तहत अपर पुलिस महानिदेशक, पुलिस महानिरीक्षक, पुलिस उपमहानिरीक्षक और पुलिस अधीक्षक स्तर के अधिकारियों को नई तैनाती दी गई है। कई अधिकारियों को मुख्यालय से हटाकर फील्ड पोस्टिंग दी गई है, वहीं कुछ जिलों के एसपी बदले गए हैं।

कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ करने की कवायद

सरकार और पुलिस मुख्यालय का मानना है कि इस प्रशासनिक बदलाव से अपराध नियंत्रण, विवेचना की गुणवत्ता और जनसुनवाई में सुधार होगा। नई तैनाती पाने वाले अधिकारियों को शीघ्र कार्यभार ग्रहण करने के निर्देश दिए गए हैं।

Saurabh Gupta
Author: Saurabh Gupta