बरेली बार चुनाव की मतगणना शुरू, 21 पदों पर 80 प्रत्याशियों का भविष्य तय होना शुरू
रिपोर्ट/सौरभ गुप्ता
कनिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर रजत की जीत, अध्यक्ष पद पर त्रिकोणीय मुकाबले ने बढ़ाई धड़कनें
बरेली। बरेली बार एसोसिएशन के द्विवर्षीय चुनाव के लिए कल हुए ऐतिहासिक मतदान के बाद आज सुबह से कचहरी परिसर में मतगणना का कार्य शुरू हो गया है।
कुल 2736 सीओपी धारक मतदाताओं में से 2428 अधिवक्ताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था। अब इन मतों के आधार पर 21 पदों पर खड़े 80 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला होना है।
मतगणना के शुरुआती दौर में पहला परिणाम सामने आ गया है। कनिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर रजत ने 514 वोटों के बड़े अंतर से विजय हासिल कर ली है। इस परिणाम के बाद कचहरी परिसर में समर्थकों में उत्साह देखने को मिला।
सबकी निगाहें अध्यक्ष पद पर टिकी हुई हैं, जहां मुकाबला बेहद रोमांचक हो गया है। वर्तमान अध्यक्ष मनोज हरित अपने कार्यकाल के दौरान कराए गए विकास कार्यों के दम पर फिर से कमान संभालने की कोशिश में हैं।
वहीं पूर्व अध्यक्ष अनिल द्विवेदी अपने अनुभव और मजबूत संगठन के सहारे मैदान में डटे हुए हैं। इसके अलावा ज्वाला प्रसाद परिवर्तन और अधिवक्ताओं के मान-सम्मान को मुद्दा बनाकर चुनावी रण में हैं।
अजय कुमार निर्मोही और अमित बिसरिया भी मजबूती से संघर्ष करते हुए मुकाबले को और दिलचस्प बना रहे हैं।
सचिव पद पर भी कड़ा मुकाबला देखने को मिल रहा है। दीपक पांडे ने साफ किया है कि उनका पिछला कार्यकाल ही उनका घोषणापत्र है।
हाई कोर्ट बेंच, आयुष्मान योजना सहित कई मुद्दों पर उनके कार्यों का असर आज के रुझानों में दिखाई देने की उम्मीद जताई जा रही है।
मतगणना प्रक्रिया को शांतिपूर्ण और पारदर्शी बनाने के लिए मुख्य चुनाव अधिकारी राजीव जयपति की देखरेख में कड़े सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं। मतगणना केंद्र के भीतर और बाहर सीसीटीवी कैमरों से निगरानी की जा रही है।
कचहरी परिसर में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है और केवल अधिकृत व्यक्तियों व प्रत्याशियों को ही मतगणना स्थल के पास जाने की अनुमति दी गई है।
जैसे-जैसे राउंडवार गिनती आगे बढ़ेगी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष, उपाध्यक्ष और कोषाध्यक्ष जैसे अहम पदों के रुझान भी साफ होते जाएंगे।
सभी आधिकारिक नतीजों की घोषणा आज देर शाम या रात तक किए जाने की संभावना है।