
बरेली मे बार की साख लौटाना और अधिवक्ता हितों की मजबूती मेरी प्राथमिकता : ज्वाला प्रसाद गंगवार
युवा व महिला अधिवक्ताओं की सुविधाओं पर रहेगा विशेष फोकस
रिपोर्ट : सौरभ गुप्ता
बरेली। बरेली बार एसोसिएशन के आगामी चुनावों में अध्यक्ष पद के उम्मीदवार वरिष्ठ अधिवक्ता ज्वाला प्रसाद ने स्पष्ट शब्दों में कहा है कि उनका उद्देश्य किसी पद की प्राप्ति नहीं, बल्कि बार की खोई हुई गरिमा को पुनः स्थापित करना और अधिवक्ताओं के सम्मान व अधिकारों की रक्षा करना है। रविवार को होटल पारस में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान उन्होंने अपने विचार और भावी कार्ययोजना साझा की।
एडवोकेट ज्वाला प्रसाद ने कहा कि बरेली बार एसोसिएशन की एक गौरवशाली पहचान रही है, जिसे फिर से उसी ऊंचाई तक पहुंचाना उनका संकल्प है। उन्होंने दो टूक कहा कि वे चुनाव मैदान में व्यक्तिगत स्वार्थ के लिए नहीं, बल्कि अपने साथी अधिवक्ताओं के हितों की आवाज़ बनने के लिए उतरे हैं और जीत के बाद भी पूरी निष्ठा व ईमानदारी से इसी दिशा में कार्य करेंगे।
उन्होंने युवा अधिवक्ताओं की समस्याओं पर चिंता जताते हुए कहा कि बैठने की पर्याप्त व्यवस्था का अभाव लंबे समय से चला आ रहा है। इसे दूर करने के लिए नए निर्माण कार्य कराए जाएंगे, ताकि नवागत अधिवक्ताओं को सम्मानजनक कार्य वातावरण मिल सके। उन्होंने कहा कि आत्मसम्मान उनके जीवन का मूल मंत्र रहा है और बार के संचालन में भी इसी सिद्धांत का पालन किया जाएगा।
महिला अधिवक्ताओं की सुविधाओं को लेकर भी उन्होंने ठोस आश्वासन दिया। ज्वाला प्रसाद ने कहा कि महिला अधिवक्ताओं के लिए अलग, सुरक्षित और स्वच्छ शौचालय की व्यवस्था सुनिश्चित कराना उनकी प्रमुख प्राथमिकताओं में शामिल है।
उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि वे किसी औपचारिक घोषणा-पत्र की राजनीति में विश्वास नहीं रखते। उनके अनुसार, अधिवक्ता हितों के लिए निरंतर सक्रिय रहना और हर मुद्दे पर मजबूती से खड़ा होना ही उनकी असली प्रतिबद्धता है।
प्रेस वार्ता के दौरान उनके समर्थन में कई वरिष्ठ एवं युवा अधिवक्ता उपस्थित रहे। इस मौके पर एडवोकेट अखिलेश मिश्रा, एडवोकेट ताहिर, एडवोकेट सोमेंद्र गंगवार, एडवोकेट गोपेन्द्र पाल, एडवोकेट मुकेश गंगवार, एडवोकेट संजय सक्सेना, एडवोकेट ऋषव प्रताप, एडवोकेट अनिल मौर्य सहित अनेक अधिवक्ताओं की मौजूदगी रही।