ट्रेंडिंग स्टोरी
विज्ञापन

कड़ाके की ठंड में बरेली का ‘हीरो’ बने मेयर, हजारों गरीबों को मिली सर्दी से ढाल

Spread the love

 

कड़ाके की ठंड में बरेली का ‘हीरो’ बने मेयर, हजारों गरीबों को मिली सर्दी से ढाल

बरेली मे जब ठंड बनी कहर, तब खुद मैदान में उतरे मेयर उमेश गौतम

बरेली में जनसेवा की मिसाल: ठंड से जूझते गरीबों के लिए मेयर का राहत अभियान

राजनीति नहीं, सेवा का धर्म: सातवें साल भी कंबल-टोपी लेकर पहुंचे मेयर

ठंड के आगे दीवार बने मेयर, मंडलवार हजारों जरूरतमंदों तक पहुंची राहत

रिपोर्ट : सौरभ गुप्ता

बरेली। भीषण ठंड के बीच जब सड़कों और गलियों में गरीब और असहाय लोग ठिठुरने को मजबूर हैं, ऐसे समय में बरेली के मेयर डॉ. उमेश गौतम ने खुद मोर्चा संभालते हुए मानवीय संवेदनाओं की मिसाल पेश की। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशों के क्रम में जरूरतमंदों को सर्दी से राहत देने के उद्देश्य से रविवार को शहर में व्यापक कंबल एवं टोपी वितरण अभियान चलाया गया।

स्पोर्ट्स स्टेडियम और विष्णु इंटर कॉलेज परिसर को राहत केंद्र बनाते हुए सैकड़ों नहीं बल्कि हजारों जरूरतमंद महिला-पुरुषों को गर्म कंबल और टोपी प्रदान की गई। बांकेबिहारी मंडल, हरमिलाप मंडल और पंडित दीनदयाल मंडल के अंतर्गत आने वाले इलाकों में रहने वाले गरीब परिवारों तक यह सहायता पहुंचाई गई! 

इस अवसर पर मौजूद पार्थ गौतम ने कहा कि जनप्रतिनिधि वही होता है जो चुनावी मंच तक सीमित न रहे, बल्कि हर कठिन समय में जनता के साथ खड़ा दिखे। उन्होंने कहा कि मेयर कार्यालय के दरवाजे आमजन के लिए हमेशा खुले हैं और पार्थ फाउंडेशन सामाजिक जिम्मेदारियों को निरंतर निभा रहा है। शिक्षा, आपदा राहत और पर्वों के अवसर पर फाउंडेशन द्वारा लगातार सेवा कार्य किए जा रहे हैं।

मेयर डॉ. उमेश गौतम ने अपने संबोधन में कहा कि उनके लिए जनसेवा कोई राजनीतिक औपचारिकता नहीं, बल्कि जीवन का संकल्प है। उन्होंने बताया कि यह लगातार सातवां वर्ष है जब सर्दी के मौसम में कंबल और टोपी वितरण का अभियान चलाया जा रहा है। आने वाले दिनों में यह मुहिम पूरे शहर में मंडलवार जारी रहेगी ताकि कोई भी जरूरतमंद ठंड से परेशान न हो।

मेयर ने यह भी जानकारी दी कि पार्थ फाउंडेशन के माध्यम से शहर के कई हिस्सों में ठंड के दौरान जरूरतमंदों को गर्म चाय भी वितरित की जा रही है। इससे पहले रक्षाबंधन जैसे आयोजनों में हजारों बहनों को सम्मानित कर सामाजिक सहभागिता का संदेश दिया गया है।

कार्यक्रम का संचालन व्यापारी नेता विशाल मेहरोत्रा ने किया। इस मौके पर उपसभापति नरेंद्र सिंह, पार्षद सर्वेश रस्तोगी सहित कई पार्षद, मंडल अध्यक्ष और भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।

 

Saurabh Gupta
Author: Saurabh Gupta